नई दिल्ली : छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सिलसिले में गुरुवार को एक इवेंट लॉन्च किया. इसका नाम 'माई लाइफ माई योगा' रखा गया है. कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल योग दिवस का फोकस घर पर रहकर परिवार के साथ योग करने पर दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा, मुझे पिछले कुछ वर्षों में योग की बढ़ती लोकप्रियता की खुशी है, खासकर युवाओं में. हम छठे योग दिवस को असाधारण समय में चिह्नित कर रहे हैं, आमतौर पर यह सार्वजनिक कार्यक्रमों के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष यह घर के अंदर मनाया जाएगा. इस साल की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है.
-
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी की सभी भागीदारों से अपील #InternationalYogaDay #YogaDay2020
— Ministry of AYUSH🇮🇳 #MyLifeMyYoga (@moayush) June 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch Now: https://t.co/yykTxAwYcJ@narendramodi @PMOIndia @shripadynaik @secymoayush @PIB_India @MIB_India @NITIAayog @mygovindia
">अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी की सभी भागीदारों से अपील #InternationalYogaDay #YogaDay2020
— Ministry of AYUSH🇮🇳 #MyLifeMyYoga (@moayush) June 18, 2020
Watch Now: https://t.co/yykTxAwYcJ@narendramodi @PMOIndia @shripadynaik @secymoayush @PIB_India @MIB_India @NITIAayog @mygovindiaअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी की सभी भागीदारों से अपील #InternationalYogaDay #YogaDay2020
— Ministry of AYUSH🇮🇳 #MyLifeMyYoga (@moayush) June 18, 2020
Watch Now: https://t.co/yykTxAwYcJ@narendramodi @PMOIndia @shripadynaik @secymoayush @PIB_India @MIB_India @NITIAayog @mygovindia
इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए देशभर की जनता को इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा है और अपना वीडियो शेयर करने के लिए कहा है.
पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान केंद्रित हो जाएगा और इसी कारण मुझे विश्वास है कि योग और लोकप्रिय हो जाएगा.'