चरखी दादरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चरखी दादरी में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा, 'हर बार हरियाणा मुझे अपनी ओर खींच लाता है. मैं यहां वोट मांगने नहीं आता, चुनाव प्रचार करने नहीं आता, बल्कि आपका आशीर्वाद लेने आता हूं.'
हरियाणा में पानी की समस्या पर पीएम मोदी ने कहा कि जिन नहरों में कभी पानी नहीं आया, वहां भी अब पानी पहुंचेगा. उन्होंने किसानों से वादा करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा और किसानों के हक का पानी उनके घर तक जाएगा.
इसके साथ ही मोदी ने कहा कि चरखी दादरी सहित पूरे हरियाणा में तालाबों को जीवित करना है. उन्होंने यह भी वादा किया कि सिंचाई के साथ-साथ पशुओं को होने वाली बीमारी के लिए मुफ्त टीकाकरण भी कराया जाएगा.
इस बार मनाएंगे दो-दो दिवाली
पीएम मोदी ने कहा कि आपके द्वारा दिये गये वोटों ने कमाल कर दिया है. देश में परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर दिया. इस बार बीजेपी दो-दो दिवाली मनाएगी एक कमल वाली और दूसरी दीये वाली.
नये भारत का तेजी से हो रहा निर्माण
नये भारत पर पीएम मोदी ने कहा, 'हमने नये भारत का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया है. बीजेपी द्वारा किया गया नये भारत का निश्चय आज हर गांव में दिख रहा है और हर गरीब के घर में दिख रहा है.'
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
पीएम मोदी ने अपनी रैली में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अब इस अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में अगर गांव आगे नहीं आते तो यह इतना व्यापक न बन पाता. उन्होंने कहा, 'हमारी बेटियां छोरो से कम नहीं हैं और यह दिवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें - पलवल: जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने बीजेपी को बताया समस्या पैदा करने वाली पार्टी
'बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उठाये जा रहे कदम'
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से बहनों को मदद मिली. पहले केरोसिन के लिए लंबी-लंबी लाइन लगती थी, लेकिन अब उससे मुक्ति मिल गई है. हमने नौकरी में 6 महीने तक की तनख्वाह के साथ छुट्टी दी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.