ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा : पीएम मोदी - पीएम मोदी बबीता फोगाट चरखी दादरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चरखी दादरी में पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान और हरियाणा के हक का पानी, जो 70 साल से पाकिस्तान जा रहा है, वह अब रोका जाएगा और आप के घर तक पहुंचाया जाएगा.

पीएम मोदी.
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 6:15 AM IST

चरखी दादरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चरखी दादरी में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा, 'हर बार हरियाणा मुझे अपनी ओर खींच लाता है. मैं यहां वोट मांगने नहीं आता, चुनाव प्रचार करने नहीं आता, बल्कि आपका आशीर्वाद लेने आता हूं.'

हरियाणा में पानी की समस्या पर पीएम मोदी ने कहा कि जिन नहरों में कभी पानी नहीं आया, वहां भी अब पानी पहुंचेगा. उन्होंने किसानों से वादा करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा और किसानों के हक का पानी उनके घर तक जाएगा.

चरखी दादरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

इसके साथ ही मोदी ने कहा कि चरखी दादरी सहित पूरे हरियाणा में तालाबों को जीवित करना है. उन्होंने यह भी वादा किया कि सिंचाई के साथ-साथ पशुओं को होने वाली बीमारी के लिए मुफ्त टीकाकरण भी कराया जाएगा.

इस बार मनाएंगे दो-दो दिवाली
पीएम मोदी ने कहा कि आपके द्वारा दिये गये वोटों ने कमाल कर दिया है. देश में परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर दिया. इस बार बीजेपी दो-दो दिवाली मनाएगी एक कमल वाली और दूसरी दीये वाली.

नये भारत का तेजी से हो रहा निर्माण
नये भारत पर पीएम मोदी ने कहा, 'हमने नये भारत का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया है. बीजेपी द्वारा किया गया नये भारत का निश्चय आज हर गांव में दिख रहा है और हर गरीब के घर में दिख रहा है.'

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
पीएम मोदी ने अपनी रैली में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अब इस अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में अगर गांव आगे नहीं आते तो यह इतना व्यापक न बन पाता. उन्होंने कहा, 'हमारी बेटियां छोरो से कम नहीं हैं और यह दिवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें - पलवल: जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने बीजेपी को बताया समस्या पैदा करने वाली पार्टी

'बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उठाये जा रहे कदम'
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से बहनों को मदद मिली. पहले केरोसिन के लिए लंबी-लंबी लाइन लगती थी, लेकिन अब उससे मुक्ति मिल गई है. हमने नौकरी में 6 महीने तक की तनख्वाह के साथ छुट्टी दी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.

चरखी दादरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चरखी दादरी में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा, 'हर बार हरियाणा मुझे अपनी ओर खींच लाता है. मैं यहां वोट मांगने नहीं आता, चुनाव प्रचार करने नहीं आता, बल्कि आपका आशीर्वाद लेने आता हूं.'

हरियाणा में पानी की समस्या पर पीएम मोदी ने कहा कि जिन नहरों में कभी पानी नहीं आया, वहां भी अब पानी पहुंचेगा. उन्होंने किसानों से वादा करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा और किसानों के हक का पानी उनके घर तक जाएगा.

चरखी दादरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

इसके साथ ही मोदी ने कहा कि चरखी दादरी सहित पूरे हरियाणा में तालाबों को जीवित करना है. उन्होंने यह भी वादा किया कि सिंचाई के साथ-साथ पशुओं को होने वाली बीमारी के लिए मुफ्त टीकाकरण भी कराया जाएगा.

इस बार मनाएंगे दो-दो दिवाली
पीएम मोदी ने कहा कि आपके द्वारा दिये गये वोटों ने कमाल कर दिया है. देश में परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर दिया. इस बार बीजेपी दो-दो दिवाली मनाएगी एक कमल वाली और दूसरी दीये वाली.

नये भारत का तेजी से हो रहा निर्माण
नये भारत पर पीएम मोदी ने कहा, 'हमने नये भारत का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया है. बीजेपी द्वारा किया गया नये भारत का निश्चय आज हर गांव में दिख रहा है और हर गरीब के घर में दिख रहा है.'

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
पीएम मोदी ने अपनी रैली में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अब इस अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में अगर गांव आगे नहीं आते तो यह इतना व्यापक न बन पाता. उन्होंने कहा, 'हमारी बेटियां छोरो से कम नहीं हैं और यह दिवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें - पलवल: जेजेपी प्रत्याशी हर्ष कुमार ने बीजेपी को बताया समस्या पैदा करने वाली पार्टी

'बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उठाये जा रहे कदम'
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से बहनों को मदद मिली. पहले केरोसिन के लिए लंबी-लंबी लाइन लगती थी, लेकिन अब उससे मुक्ति मिल गई है. हमने नौकरी में 6 महीने तक की तनख्वाह के साथ छुट्टी दी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.

Intro:पीएम मोदी की रैली में सुरक्षा होगी चाक-चौबंध:-
रूट होगा डाइवर्ट, ड्रोन इस्तेमाल पर रोक
: दक्षिण हरियाणा के 16 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे पीएम मोदी
प्रदीप साहू
चरखी दादरी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा प्रचार चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस अभियान के दौरान हरियाणा में नवगठित दादरी जिला से 15 अक्टूबर को चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी दक्षिण हरियाणा के 16 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंध प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली-नारनौल रोड पर होने वाली रैली स्थल पर वाहनों का आवागमन पूर्णतय बंद होगा। रूट डायवर्ट किए जाएंगे और इस दौरान ड्रोन इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आला अधिकारियों के साथ रैली स्थल का जायजा लेतेे हुए दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अधिकारियों ने भी रैली स्थल प पुख्ता सुरक्षा चक्र तैयार करने की अंतिम रणनीति तैयार कर ली है।Body:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 अक्टूबर को चरखी दादरी में बाढड़ा विधानसभा के गांव घसोला में चुनावी रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को लेकर एसपीजी व हरियाणा पुलिस ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस महानिदेशक मनोज यादव व एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अधिकारी चरखी दादरी पहुंच चुके हैं। डीजीपी ने स्वयं आला अधिकारियों के साथ रैली स्थल का जायजा लिया और हर पहलुओं पर सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिए। पुख्ता सुरक्षा चक्र तैयार करने के लिए पुलिस विभाग के जवानों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
बाक्स:-
हरियाणा में चार चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी, दादरी से होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पहली बार चरखी दादरी की धरती से प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। नारनौल रोड पर गांव घसोला के समीप करीब 50 एकड़ में होने वाली रैली को लेकर भाजपा अपनी ओर से तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं पुलिस विभाग ने अपनी ओर से सुरक्षा तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव के मद्देनजर जिले के पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां पहले से ही लगी हुई हैं।
बाक्स:-
पीएम रैली के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के मार्फत अन्य जिलों से पुलिस बल की मांग कर सकती है। रैली में मेटल डिटेक्टर डोर फ्रेम भी लगाए जाएंगे। वहीं रैली के अंदर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए प्रदेश भर के सीआईडी कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएंगी। इसके अलावा सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस मुख्यालय से भी वरिष्ठ अधिकारियों भी आ सकते हैं।Conclusion:बाक्स:-
पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली की सुरक्षा पीएम की सुरक्षा ब्लू बुक के अनुसार होती है। राज्य पुलिस उसी की अनुपालना करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाईवे पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए ट्रेफिक मैनेजमेंट की ड्यूटी लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चुक नहीं होनी चाहिये इसलिए वे स्वयं यहां सुरक्षा का जायजा लेने आए हैं। आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होगी। रैली स्थल तक आने वालों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है।
विजवल:- 1
रैली स्थल पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक, आला अधिकारियों के साथ जायजा लेतेे, रैली की तैयारियों के कट शाटस
बाईट:- 2
मनोज यादव, पुलिस महानिदेशक
Last Updated : Oct 16, 2019, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.