नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को द्वारका में विशाल जनसभा को संबोधित किया और राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पीए मोदी ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर शाहीन बाग का समर्थन करने वाली राहुल गांधी और केजरीवाल एंड कम्पनी की टोली है. दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली देशभक्तों की टोली है.
दिल्ली में ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेसवे का काम कितने वर्षों से चल रहा था? लोग इंतजार करते-करते थक गए थे कि न जाने कब इनका काम पूरा होगा.
उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार बनने के बाद, बरसों से अटका हुआ ये काम पूरा हुआ, हम जो संकल्प लेते हैं, उस संकल्प को सिद्ध करते हैं. यही भाजपा की पहचान है और यही हमारी सरकार की पहचान है.'
मोदी ने कहा, 'ये समाधान आपके एक वोट ने किया, जिसने दिल्ली में सातों सांसद जिताए, जिसके कारण पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और आज 40 लाख लोगों को अपने घर का हक मिल गया.'
पढे़ं : दिल्ली चुनाव में 'जाट वोट' : दुष्यंत चौटाला के साथ मंच साझा करेंगे पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी कमल का बटन दबाकर देखो, आपके सपने पूरे होने लगेंगे. कई दशकों से दिल्ली के हर चुनाव में अनाधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा अहम होता था.
पीएम ने कहा, 'लोग भरोसा करके सरकार बनाते थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं होता था. अगर बहानों और कोसने से ही काम चलता, तो क्या हमारी सरकार कड़े और बड़े फैसले ले पाती? नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद देश और दिल्ली के लोग पहले दिन से देख रहे हैं कि कैसे इन लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं, झूठ बोला जा रहा है.'
उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता सब कुछ देख रही है, सब कुछ समझ रही है. ये लोग बाटला हाउस के आतंकियों के लिए रो सकते हैं, उनका साथ देने के लिए सुरक्षा बलों को कठघरे में खड़ा कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली का विकास नहीं कर सकते.'
पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली में ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो CAA, अनुच्छेद 370 जैसे, राष्ट्रीय सुरक्षा के तमाम फैसलों पर देश का साथ दे. अपनी राजनीति के लिए, तुष्टिकरण के लिए, लोगों को भड़काने वाले लोग क्या दिल्ली का भला कर सकेंगे?'
उन्होंने कहा, 'दिल्ली को ऐसी सरकार भी चाहिए, जो समय आने पर देश के पक्ष को मजबूत करे, हमारे वीर सैनिकों के साथ खड़ी हो. दिल्ली को ऐसी राजनीति नहीं चाहिए, जो आतंकी हमलों के समय भारत के पक्ष को कमजोर करे और जो अपने बयानों से दुश्मन को भारत पर वार करने का मौका दे.'
पीएम मोदी ने कहा, 'सौभाग्य योजना के तहत हमने जितने मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए हैं, वो ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी से भी अधिक हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने जितने घर बनवाए हैं, वो श्रीलंका की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा हैं. स्वच्छ भारत मिशन से केन्द्र सरकार ने जितने शौचालय बनाए हैं, उनकी संख्या मिस्र की जनसंख्या से भी ज्यादा है. उज्ज्वला योजना से हमने गरीब माताओं को जितने गैस कनेक्शन दिए हैं, वो करीब जर्मनी की जनसंख्या के बराबर है.'
उन्होंने कहा कि आज आयुष्मान भारत योजना जितने लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है, वो अमेरिका, कनाडा जैसे देशों की कुल जनसंख्या के बराबर है. पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार ने जिस स्पीड और स्केल से काम किया है, वो अपने आप में अभूतपूर्व है. स्वतंत्रता के बाद से कभी भी इतनी तेजी से काम नहीं हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को उलझाने वाली नहीं, सुलझाने वाली राजनीति चाहिए. दिल्ली को सबका साथ सबका विकास वाला नेतृत्व चाहिए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि दिल्ली सरकार ने गरीबों के हित में रोड़े अटकाए हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं को लागू करने से दिल्ली सरकार ने मना कर दिया है. दिल्ली के गरीबों का क्या गुनाह है, जो उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलता?
मोदी ने कहा कि दिल्ली को विकास की योजनाएं रोकने वाला नहीं, सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करने वाला नेतृत्व चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश के हित में इस बार एकजुट, एक स्वर, पूरी ताकत के साथ हमें खड़े होना है. दिल्ली को दोष देने वाली नहीं, दिशा देने वाली सरकार चाहिए. दिल्ली को रोड़े अटकाने वाली और नफरत फैलाने वाली राजनीति से मुक्ति चाहिए.