नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर कर सामाजिक दूरी के महत्व को समझाया. करीब एक मिनट के इस वीडियो में बच्चों के एक समूह ने बताया कि सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना को हराया जा सकता है.
बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्रों ने ईंटों से एक गोल घेरा बनाया हुआ है. इसमें दिखाया गया है कि एक ईंट गिराने पर सारी ईंटे गिर जाती हैं. इससे बच्चे यह समझाते हैं कि सामाजिक दूरी का पालन न करने पर हम सभी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं.
पीएम मोदी ने यह वीडियो अपने ट्वीटर अकांउट से शेयर करते हुए लिखा, 'बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है.'
-
बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। pic.twitter.com/n13Z92zi2W
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। pic.twitter.com/n13Z92zi2W
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। pic.twitter.com/n13Z92zi2W
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
बता दें कि भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है. इसके प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है.