नई दिल्ली: पीएम मोदी जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के बाद वापस भारत लौट आए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के दौरान वे तीन देशों के दौरे पर थे. इसके चलते वे जेटली की अंतिम क्रिया में भाग न ले सके. मंगलवार यानि आज वे अरुण जेटली के आवस पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे हैं.
जेटली के आवास पर पहुंच कर पीएम मोदी जेटली की पत्नी संगीता डोगरा और उनकी बेटी से मिले और अपनी संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही अरुण जेटली की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पीएम मोदी भावुक हो गए.
सोमवार को भारत लौटने के बाद मंगलवार को पीएम मोदी सुबह 11 बजे अरुण जेटली के घर पहुंचे और वहां उनके परिवार से मुलाकात की. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर मिली है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह अरुण जेटली के घर पहुंचे.
कुछ समय परिवार के साथ बिताने के बाद वे दोनों रवाना हो गए.
बता दें, 24 अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया, जिसके अगले दिन निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. कई दिग्गज नेता जेटली को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
इस दौरान पीएम मोदी देश में नहीं थे इस लिए उन्होंने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की. साथ ही जेटली के परिवार वालों से बात की. बहरीन में पहुंचने पर पीएम मोदी ने अपने एक भाषण के जेटली को याद करते हुए कहा था कि मेरे अरुण चले गए.