ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी चार फरवरी को करेंगे चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 5:20 PM IST

आजादी की लड़ाई में चौरी चौरा कांड ऐतिहासिक घटनाओं में एक है. इस अवसर पर चौरी-चौरा शताब्दी समारोह को समर्पित एक डाक टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे.

Chauri Chaura Centenary
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी चार फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इसी दिन चौरी-चौरा की घटना हुई थी, जो आजादी की लड़ाई की ऐतिहासिक घटनाओं में एक है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों को समर्पित एक डाक टिकट जारी करेंगे. बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों को मनाने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है. राज्य के सभी 75 जिलों में इस साल चार फरवरी से अगले साल चार फरवरी तक विभिन्न समाराहों का आयोजन किया जाएगा.

चौरी चौरा गोरखपुर का एक गांव है. आजादी के आंदोलन के दौरान यह गांव ब्रिटिश पुलिस और स्वतंत्रता सेनानियों के बीच हुई हिंसक घटनाओं के कारण चर्चा में रहा.

पढ़ें : यूजीसी नेट परीक्षा मई में आयोजित होगी

चौरी चौरा में चार फरवरी, 1922 को स्थानीय पुलिस और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच अप्रत्याशित संघर्ष हुआ और फिर क्रोध से भरी हुई भीड़ ने चौरी-चौरा के थाने में आग लगा दी और 22 पुलिसकर्मियों को जिंदा जला दिया था.

चौरी चौरा की इस घटना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' को आघात पहुंचा, जिसके कारण उन्हें इसे स्थगित करना पड़ा था.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी चार फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इसी दिन चौरी-चौरा की घटना हुई थी, जो आजादी की लड़ाई की ऐतिहासिक घटनाओं में एक है.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों को समर्पित एक डाक टिकट जारी करेंगे. बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

चौरी-चौरा शताब्दी समारोहों को मनाने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया है. राज्य के सभी 75 जिलों में इस साल चार फरवरी से अगले साल चार फरवरी तक विभिन्न समाराहों का आयोजन किया जाएगा.

चौरी चौरा गोरखपुर का एक गांव है. आजादी के आंदोलन के दौरान यह गांव ब्रिटिश पुलिस और स्वतंत्रता सेनानियों के बीच हुई हिंसक घटनाओं के कारण चर्चा में रहा.

पढ़ें : यूजीसी नेट परीक्षा मई में आयोजित होगी

चौरी चौरा में चार फरवरी, 1922 को स्थानीय पुलिस और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच अप्रत्याशित संघर्ष हुआ और फिर क्रोध से भरी हुई भीड़ ने चौरी-चौरा के थाने में आग लगा दी और 22 पुलिसकर्मियों को जिंदा जला दिया था.

चौरी चौरा की इस घटना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए 'सविनय अवज्ञा आंदोलन' को आघात पहुंचा, जिसके कारण उन्हें इसे स्थगित करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.