नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के 'मिट्टी के रसगुल्ले' वाले बयान को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि उन्हें ममता के मिट्टी वाले रसगुल्लों का इंतजार है.
दरअसल, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने रानीगंज में एक रैली में कहा था कि, 'नरेंद्र मोदी वोट मांगने के लिए नियमित रूप से बंगाल आ रहे हैं. लेकिन लोग उन्हें कंकड़ भरे, मिट्टी से बने रसगुल्ले देंगे, यदि वह उसे चखने का प्रयास करेंगे तो उनके दांत टूट जाएंगे.'
इसके जवाब में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा- 'बंगाल में बीजेपी की बढ़त देखते हुए दीदी इतने गुस्से में हैं कि वह हमें मिट्टी से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं.' मोदी ने कहा कि हमारे लिए बंगाल की मिट्टी से बना रसगुल्ला प्रसाद स्वरूप होगा.
प्रधानमंत्री ने ये भी आरोप लगाया कि टीएमसी, भाजपा नेताओं को प्रचार नहीं करने दे रही है.