नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने इशारों में केजरीवाल को नाकामपंथी बताते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी की छवि को बदनाम किया है.
दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि दिल्ली देश का इकलौता राज्य है जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा, ये है नाकाम पंथी. यानि जो दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को ना कहते हैं और जो काम करने की कोशिश भी करते हैं, उसमें नाकाम रहते हैं.
पढ़ेंः रामलीला मैदान की जनसभा में जमकर गरजे पीएम मोदी
साथ ही उन्होंने कहा कि इन नाकामपंथियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया. देश के सामान्य मानवी की छवि को, आम आदमी की छवि को बदनाम किया. इसके अलावा करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को भी चकनाचूर किया.
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग देश बदलने आए थे, लेकिन खुद ही बदल गए.
पढ़ेंः नोटबंदी पर चुनाव लड़ कर दिखाएं नरेंद्र मोदी, प्रियंका ने दी चुनौती
उन्होंने कहा कि 'हम देश को 21वीं सदी का भारत बनाने के लिए हम ईमानदार कोशिश कर रहे हैं.'
प्रदूषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की एक बड़ी चुनौती है प्रदूषण. इसके लिए तकनीक में आधुनिकीकरण करने की आवश्यकता है.