नई दिल्ली: लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कश्मीर के लोगों को संबोधित एक ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अब अपनी बेड़ियों से आजाद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को नई सुबह का इंतजार है.
प्रधानमंत्री ने कहा मैं जम्मू-कश्मीर, और लद्दाख की अपनी बहनों और भाइयों को उनके साहस और आत्मीयता के लिए सलाम करता हूं. वर्षों से, कुछ लोग अपने फायदे के लिए भावनात्मक ब्लैकमेल में विश्वास करते थे, उन्होंने लोगों के सशक्तिकरण की कभी परवाह नहीं की.
पढ़ें- आर्टिकल 370 पर बोले ओवैसी, क्या कश्मीरियों को अपना बलिदान देना चाहिए ?
पीएम ने आगे कहा,'जम्मू कश्मीर अब अपनी बेड़ियों से मुक्त है. एक नई सुबह, बेहतर कल का इंतजार है.'
ये कदम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को मुख्यधारा में लाएंगे, साथ ही उन्हें उनके कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अनगिनत अवसर प्रदान करेंगे. इससे वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, व्यापार-उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे और आपसी दूरियां मिटेंगी.
हमारे गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के वास्ते निरंतर कार्य कर रहे हैं.
अमित शाह को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा 'उनके समर्पण और अथक प्रयासों से ही इन विधेयकों का पारित होना संभव हो पाया है. इसके लिए मैं अमित भाई को विशेष बधाई देता हूं.
मोदी ने कहा, देश के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापित एम वेंकैया नायडू और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला जी ने अपने-अपने सदन में जिस प्रकार से कार्यवाही का प्रभावी संचालन किया, उसके लिए मैं उन्हें पूरे देश की ओर से बधाई देता हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद की कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार विभिन्न पार्टियों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर और वैचारिक मतभेदों को भुलाकर सार्थक चर्चा की, उसने हमारे संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी सांसदों, राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को बधाई देता हूं.
मोदी ने कहा, इन विधेयकों का पारित होना देश के कई महान नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि है.
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल, जो देश की एकता के लिए समर्पित थे; बाबासाहेब अम्बेडकर, जिनके विचार सर्वविदित हैं, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवनसमर्पित कर दिया.
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा 'लद्दाख के लोगों को विशेष रूप से बधाई! मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने की उनकी दशकों पुरानी मांग आज पूरी हो गई है. इस फैसले से लद्दाख के विकास को अभूतपूर्व बल मिलेगा. लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी'
प्रधानमंत्री ने कहा, ये कदम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को मुख्यधारा में लाएंगे, साथ ही उन्हें उनके कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अनगिनत अवसर प्रदान करेंगे.
बकौल पीएम मोदी प्रावधानों में बदलाव से वहां के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, व्यापार-उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे और आपसी दूरियां मिटेंगी.