ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में PM मोदी का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. 2019 के आम चुनाव से पहले संसद के अंतिम सत्र में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के कार्यकाल और योजनाएं का ब्योरा पेश किया.

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Feb 8, 2019, 12:40 PM IST

लोकसभा में पीएम मोदी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 से पहले संसद के अंतिम सत्र में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दिया. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 'उल्टा चोर चौकीदार को डांटे.' पीएम मोदी ने उस आरोप का जिक्र किया, जिसमें विपक्ष संविधान और संस्थाओं को खत्म करने का आरोप लगा रही है.

प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु:

  • कांग्रेस को खत्म करने का गांधी जी का सपना हम हर हाल में पूरा करेंगे: पीएम मोदी
  • मोदी: अंबेडकर ने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होना आत्महत्या के समान हैं.
  • प्रधानमंत्री बोले, देश को लूटने वालों को डरना ही होगा.
  • देश को लूटने वालों को मोदी डराकर ही रहेगा, PM मोदी
  • कर्जमाफी को कांग्रेस ने चुनावी हथियार बनाया.
  • कांग्रेस जो सोचती थी, वो हमने कर दिखाया है.
  • अहंकार ने कांग्रेस को 400 से 40 कर दिया.
    • लोकसभा में PM मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लोगों को वे दिन भी याद हैं जब पैसे जेबों में भरे जाते थे.@narendramodi @BJP4India @INCIndia @rashtrapatibhvn #Modi pic.twitter.com/MF6WIRTGPk

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined
  • व्यापारियों के लिए हमने अलग विभाग बनाया.
  • हमने विदेश में रहने वाले भारतीयों के बारे में विचार किया.
  • देश के सपनों को हम पूरा कर के रहेंगे, पीएम मोदी
  • मोदी: गुजरात में मैंने घुमंतु समुदाय के लोगों को घर दिया.
  • कांग्रेस के 55 साल पर हमारे 55 महीने भारी.
  • राफेल पर हंगामा देश की सुरक्षा के साथ मजाक है.
  • हमने देश की सेना को सशक्त बनाया.
    • लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा कि आज विश्व मंच पर भारत की बात सुनी जा रही है.#ModiParliamentSpeech #ModiUnstoppable #narendramodi #loksabha pic.twitter.com/Ds5yuGA0RT

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी में भी दलाली और घोटाला किया.
  • कर्नाटक में किसानों की कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने धोखा किया.
  • कर्नाटक में ज्यादातर किसानों की कर्जमाफी नहीं: मोदी
  • कांग्रेस का 10 दिनों में कर्जमाफी का दावा खोखला है.
  • एक करोड़ 20 लाख लोग पेंशन योजना में हुए शामिल: मोदी
undefined
  • चार साल में 27 लाख से ज्यादा ऑटो खरीदे गए.
  • चार साल में करीब 36 साल से ज्यादा ट्रैक खरीदे गए.
  • 55 साल की सरकार में रोजगार का कोई एजेंडा नहीं था.
  • आज हमारी सरकार में 100 रुपये में मिलने वाली दवाई 30 रुपये में मिल रही है.
    लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन
  • आयुष्मान भारत योजना देश के गरीबों के लिए वरदान है.
  • देश में 50 हजार करोड़ का बिजली बिल कम हुआ.
  • देश के गरीब युवाओं के लिए हमने आरक्षण का प्रावधान किया.
  • हमने रोजगार को अपना एजेंडा बनाया है.
  • देश के गरीब युवाओं के सपनों को हमने साकार किया.
  • GST पर कांग्रेस को बोलने का हक नहीं है. पांच लाख तक की आय को हमने टैक्स फ्री किया.
  • कांग्रेस के समय औसत टैक्स 30% से ज्यादा था.
  • हमने बजट में लोगों को टैक्स से राहत दी.
    modi in lok sabha etv bharat
    लोकसभा में पीएम मोदी
  • महंगाई और कांग्रेस का अटूट नाता है, मोदी
  • बेनामी संपत्ति पर हम कानून लेकर आए, अब संपत्तियां निकल रही हैं. किसकी संपत्तियां निकल रही हैं, कहां-कहां निकल रही हैंः पीएम
undefined
  • 20 हजार से ज्यादा संगठन (एनजीओ) बंद कर दिए गए. उन्होंने कोई हिसाब किताब नहीं दिया था. वे विदेशों से पैसा ले रहे थे. हम जानते हैं कि यह लड़ाई कितनी चुनौतीपूर्ण है. यही वजह है कि मुझे ऐसे लोग गाली दे रहे हैं.
  • काले धन के खिलाफ हम कानून लाए. आज बेनामी संपत्तियां जब्त हो रही है. प्रोपर्टी निकल रही है. कहां-कहां. कैसे-कैसे, कौन-कौन, किसके लिए, कब-कब. परेशानी तो होगी ही. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. नोटबंदी के बाद तीन लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गई हैं.
  • कांग्रेस झूठ भी इतने आत्मविश्वास से बोलती हैं, जिसपर सुनकर आश्चर्य होगा. हर रक्षा सौदे में कभी चाचा, कभी मामा आ जाते हैं. पारदर्शिता से वायु सेना को मजबूत किया जा रहा है, तो इन्हें परेशानी हो रही है. इनके चेहरे उतरे हुए हैं. कारण है कि राजदार को पकड़ कर लाए हैं, तीन-तीन राजदार अब देश आ गए हैं. इसलिए कांग्रेस बेचैन है.
undefined
  • सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस ने कहा कि उनके दौरान भी ऐसा हुआ था. लेकिन तब तो ऐसी स्थिति थी, जब सेना को आपने सामान ही नहीं दिया. आप तो ऐसा सोच भी नहीं सकते थे. उनको आपने सामान नहीं दिए. जूते, जैकेट तक उपलब्ध नहीं करवाए थे. 2009 में 1.86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध नहीं करवाए, सेना ने इसकी मांग की थी. हमारी सरकार ने उस खरीद को पूरा किया.
  • हम चाहते हैं कि सेना का आधुनिकीकरण हो. राफेल पर एक-एक आरोप का जवाब निर्मला सीतारमण ने दिया. कांग्रेस नहीं चाहती है कि हमारी वायुसेना मजबूत हो. आप किसी कंपनी की भलाई चाहते हैं. इसका जवाब दें.

पढ़ें: 2019 में आसानी से हारेगी SP-BSP, केंद्रीय मंत्री ने बताया फॉर्मूला

  • पीएम ने कसा तंज, बोले 'जो देश से भाग गए वो ट्विटर पर रो रहे हैं'
  • कांग्रेस होती, तो आज भी तेजस लड़ाकू विमान पार्किंग में ही खड़ा होता.
  • कांग्रेस का 55 साल का सत्ता भोग और हमारा 55 महीने का सेवाभाव
  • 356 का दुरुपयोग किसने किया. 100 बार आपने राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया. इंदिरा गांधी ने 50 बार इस आर्टिकल का दुरुपयोग किया.
undefined
  • उन्हें लगता है कि सत्ता पर सिर्फ उनका ही अधिकारी है.
  • देश की जनता देख चुकी है कि मिलावट की सरकार होती है तो क्या होता है: पीएम मोदी
    modi in lok sabha etv bharat
    लोकसभा में पीएम मोदी
  • 55 साल बनाम 55 महीने.
  • 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बना.
  • गैस कनेक्शन 13 करोड़ दिया.
  • पहले 50 फीसदी लोगों के खाते थे, हम तो हम सौ फीसदी का लक्ष्य पूरा करने जा रहे हैं.
  • स्वच्छता का दायरा -- 40 फीसदी से बढ़कर 98 फीसदी तक हो गया है.
  • कांग्रेस को इसलिए परेशानी है क्योंकि एक गरीब आदमी अपनी मेहनत से कैसे इतना ऊपर उठ गया है.
  • केरल में तो नेहरू ने ही इसका उपयोग कर लियान था. तब इंदिरा पार्टी की अध्यक्ष थीं.
  • आपने एनटीआर, एमजीआर के साथ क्या किया. कैबिनेट के निर्णय के बाद प्रेस कॉन्फेंस में जाकर कागज फाड़ दिया.
  • प्लानिंग कमिशन को जोकरों का समूह कहा.
  • सेना को गुंडा कहा. तख्ता पलट के लिए कहानियां गढ़ ली. सेना के खिलाफ झूठ फैलाया.
undefined
  • चुनाव आयोग पर सवाल उठाया. अपनी विफलता को ईवीएम पर फोड़ देते हैं.
  • मोदी ने पूछा, विपक्षी दलों को क्या हो गया है. न्यायपालिक को कांग्रेस धमकाती है.
  • भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें से छठे स्थान पर भारत पहुंच गया.
  • पहले के मुकाबले एफडीआई ज्यादा आया.
  • विनिर्माण क्षेत्र में बढ़ोतरी
  • ऑटोमोबाइल और मोबाइल बनाने में भारत का दूसरा स्थान है.
  • पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ईमानदारी हमारी सरकार की पहचान है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में जोरदार उछाल देखा जा रहा है.
  • मोदी ने कहा कि कुछ लोग मोदी की आलोचना के चक्कर में देश की बुराई करते हैं. लोकतंत्र में आलोचना जरूरी है.

इससे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए तेलुगू देशम पार्टी के जयदेव गल्ला ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर अहंकारी होने का आरोप लगाया.

गल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर वादा किया था कि राजग की सरकार आई तो राज्य को 5 साल के लिए नहीं, 10 साल के लिए विशेष दर्जा देंगी.

गल्ला ने केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम पर श्वेतपत्र पेश करने की मांग की.

माकपा के मोहम्मद सलीम ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पहली बार इतने सारे चुनावी मुद्दे शामिल किये गये हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक भी शब्द नहीं था.

सलीम ने सरकार से पूछा कि इस बार आर्थिक सर्वेक्षण क्यों नहीं पेश किया गया. सरकार सही आंकड़े पेश करने से बच क्यों रही है? उन्होंने आरोप लगाया, 'सरकार अकड़ रही है लेकिन आंकड़ों से डर रही है.' सलीम ने यह आरोप भी लगाया कि योजनाओं का आधे से अधिक पैसा उनके विज्ञापनों पर खर्च किया जा रहा है.

undefined

उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस से मिलीभगत का परोक्ष आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के नारदा मामले का जिक्र किया और कहा कि भाजपा के वरिष्ठ सदस्य लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली आचार समिति को इसकी जांच सौंपी गयी थी. इसकी एक भी बैठक क्यों नहीं हुई?

राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में वो ही बातें हैं, जो 2014 में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादे किये थे.


अकाली दल के प्रेमसिंह चंदूमाजरा ने कहा कि इस बार के अभिभाषण में नीतियों के अलावा साढ़े चार साल की उपलब्धियों का उल्लेख इसलिए है क्योंकि इस सरकार में काम हुआ है.

चंदूमाजरा ने कहा कि पहली बार राष्ट्रपति के अभिभाषण में किसान को अन्नदाता कहा गया है, जो गर्व की बात है. उन्होंने शहीद भगत सिंह और उधम सिंह को भारत रत्न दिये जाने की मांग की.

आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि यह अभिभाषण सरकार के काम नहीं करने के बहानों का लेखा-जोखा है.

तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में अघोषित आपातकाल है और सीबीआई जैसी एजेंसी 'सर्कस' बन गई है.

चर्चा में भाजपा के किरीट सोलंकी और वीरेंद्र कश्यप ने भी भाग लिया. रालोसपा के रामकुमार शर्मा, अपना दल के हरबंश सिंह और अन्नाद्रमुक के के. परशुरामन ने भी चर्चा में भाग लिया.

undefined

इससे पहले गत 31 जनवरी को शुरू हुए संसद सत्र में राष्ट्रपति कोविंद ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की योजनाओं और कार्यकाल का विस्तृत जिक्र किया था.

इसके बाद गत एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था. संसद का यह सत्र आगामी 13 फरवरी तक चलेगा.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 से पहले संसद के अंतिम सत्र में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दिया. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 'उल्टा चोर चौकीदार को डांटे.' पीएम मोदी ने उस आरोप का जिक्र किया, जिसमें विपक्ष संविधान और संस्थाओं को खत्म करने का आरोप लगा रही है.

प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु:

  • कांग्रेस को खत्म करने का गांधी जी का सपना हम हर हाल में पूरा करेंगे: पीएम मोदी
  • मोदी: अंबेडकर ने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होना आत्महत्या के समान हैं.
  • प्रधानमंत्री बोले, देश को लूटने वालों को डरना ही होगा.
  • देश को लूटने वालों को मोदी डराकर ही रहेगा, PM मोदी
  • कर्जमाफी को कांग्रेस ने चुनावी हथियार बनाया.
  • कांग्रेस जो सोचती थी, वो हमने कर दिखाया है.
  • अहंकार ने कांग्रेस को 400 से 40 कर दिया.
    • लोकसभा में PM मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लोगों को वे दिन भी याद हैं जब पैसे जेबों में भरे जाते थे.@narendramodi @BJP4India @INCIndia @rashtrapatibhvn #Modi pic.twitter.com/MF6WIRTGPk

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined
  • व्यापारियों के लिए हमने अलग विभाग बनाया.
  • हमने विदेश में रहने वाले भारतीयों के बारे में विचार किया.
  • देश के सपनों को हम पूरा कर के रहेंगे, पीएम मोदी
  • मोदी: गुजरात में मैंने घुमंतु समुदाय के लोगों को घर दिया.
  • कांग्रेस के 55 साल पर हमारे 55 महीने भारी.
  • राफेल पर हंगामा देश की सुरक्षा के साथ मजाक है.
  • हमने देश की सेना को सशक्त बनाया.
    • लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में कहा कि आज विश्व मंच पर भारत की बात सुनी जा रही है.#ModiParliamentSpeech #ModiUnstoppable #narendramodi #loksabha pic.twitter.com/Ds5yuGA0RT

      — ETV Bharat Hindi (@Eenadu_Hindi) February 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी में भी दलाली और घोटाला किया.
  • कर्नाटक में किसानों की कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने धोखा किया.
  • कर्नाटक में ज्यादातर किसानों की कर्जमाफी नहीं: मोदी
  • कांग्रेस का 10 दिनों में कर्जमाफी का दावा खोखला है.
  • एक करोड़ 20 लाख लोग पेंशन योजना में हुए शामिल: मोदी
undefined
  • चार साल में 27 लाख से ज्यादा ऑटो खरीदे गए.
  • चार साल में करीब 36 साल से ज्यादा ट्रैक खरीदे गए.
  • 55 साल की सरकार में रोजगार का कोई एजेंडा नहीं था.
  • आज हमारी सरकार में 100 रुपये में मिलने वाली दवाई 30 रुपये में मिल रही है.
    लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन
  • आयुष्मान भारत योजना देश के गरीबों के लिए वरदान है.
  • देश में 50 हजार करोड़ का बिजली बिल कम हुआ.
  • देश के गरीब युवाओं के लिए हमने आरक्षण का प्रावधान किया.
  • हमने रोजगार को अपना एजेंडा बनाया है.
  • देश के गरीब युवाओं के सपनों को हमने साकार किया.
  • GST पर कांग्रेस को बोलने का हक नहीं है. पांच लाख तक की आय को हमने टैक्स फ्री किया.
  • कांग्रेस के समय औसत टैक्स 30% से ज्यादा था.
  • हमने बजट में लोगों को टैक्स से राहत दी.
    modi in lok sabha etv bharat
    लोकसभा में पीएम मोदी
  • महंगाई और कांग्रेस का अटूट नाता है, मोदी
  • बेनामी संपत्ति पर हम कानून लेकर आए, अब संपत्तियां निकल रही हैं. किसकी संपत्तियां निकल रही हैं, कहां-कहां निकल रही हैंः पीएम
undefined
  • 20 हजार से ज्यादा संगठन (एनजीओ) बंद कर दिए गए. उन्होंने कोई हिसाब किताब नहीं दिया था. वे विदेशों से पैसा ले रहे थे. हम जानते हैं कि यह लड़ाई कितनी चुनौतीपूर्ण है. यही वजह है कि मुझे ऐसे लोग गाली दे रहे हैं.
  • काले धन के खिलाफ हम कानून लाए. आज बेनामी संपत्तियां जब्त हो रही है. प्रोपर्टी निकल रही है. कहां-कहां. कैसे-कैसे, कौन-कौन, किसके लिए, कब-कब. परेशानी तो होगी ही. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. नोटबंदी के बाद तीन लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गई हैं.
  • कांग्रेस झूठ भी इतने आत्मविश्वास से बोलती हैं, जिसपर सुनकर आश्चर्य होगा. हर रक्षा सौदे में कभी चाचा, कभी मामा आ जाते हैं. पारदर्शिता से वायु सेना को मजबूत किया जा रहा है, तो इन्हें परेशानी हो रही है. इनके चेहरे उतरे हुए हैं. कारण है कि राजदार को पकड़ कर लाए हैं, तीन-तीन राजदार अब देश आ गए हैं. इसलिए कांग्रेस बेचैन है.
undefined
  • सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस ने कहा कि उनके दौरान भी ऐसा हुआ था. लेकिन तब तो ऐसी स्थिति थी, जब सेना को आपने सामान ही नहीं दिया. आप तो ऐसा सोच भी नहीं सकते थे. उनको आपने सामान नहीं दिए. जूते, जैकेट तक उपलब्ध नहीं करवाए थे. 2009 में 1.86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध नहीं करवाए, सेना ने इसकी मांग की थी. हमारी सरकार ने उस खरीद को पूरा किया.
  • हम चाहते हैं कि सेना का आधुनिकीकरण हो. राफेल पर एक-एक आरोप का जवाब निर्मला सीतारमण ने दिया. कांग्रेस नहीं चाहती है कि हमारी वायुसेना मजबूत हो. आप किसी कंपनी की भलाई चाहते हैं. इसका जवाब दें.

पढ़ें: 2019 में आसानी से हारेगी SP-BSP, केंद्रीय मंत्री ने बताया फॉर्मूला

  • पीएम ने कसा तंज, बोले 'जो देश से भाग गए वो ट्विटर पर रो रहे हैं'
  • कांग्रेस होती, तो आज भी तेजस लड़ाकू विमान पार्किंग में ही खड़ा होता.
  • कांग्रेस का 55 साल का सत्ता भोग और हमारा 55 महीने का सेवाभाव
  • 356 का दुरुपयोग किसने किया. 100 बार आपने राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया. इंदिरा गांधी ने 50 बार इस आर्टिकल का दुरुपयोग किया.
undefined
  • उन्हें लगता है कि सत्ता पर सिर्फ उनका ही अधिकारी है.
  • देश की जनता देख चुकी है कि मिलावट की सरकार होती है तो क्या होता है: पीएम मोदी
    modi in lok sabha etv bharat
    लोकसभा में पीएम मोदी
  • 55 साल बनाम 55 महीने.
  • 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बना.
  • गैस कनेक्शन 13 करोड़ दिया.
  • पहले 50 फीसदी लोगों के खाते थे, हम तो हम सौ फीसदी का लक्ष्य पूरा करने जा रहे हैं.
  • स्वच्छता का दायरा -- 40 फीसदी से बढ़कर 98 फीसदी तक हो गया है.
  • कांग्रेस को इसलिए परेशानी है क्योंकि एक गरीब आदमी अपनी मेहनत से कैसे इतना ऊपर उठ गया है.
  • केरल में तो नेहरू ने ही इसका उपयोग कर लियान था. तब इंदिरा पार्टी की अध्यक्ष थीं.
  • आपने एनटीआर, एमजीआर के साथ क्या किया. कैबिनेट के निर्णय के बाद प्रेस कॉन्फेंस में जाकर कागज फाड़ दिया.
  • प्लानिंग कमिशन को जोकरों का समूह कहा.
  • सेना को गुंडा कहा. तख्ता पलट के लिए कहानियां गढ़ ली. सेना के खिलाफ झूठ फैलाया.
undefined
  • चुनाव आयोग पर सवाल उठाया. अपनी विफलता को ईवीएम पर फोड़ देते हैं.
  • मोदी ने पूछा, विपक्षी दलों को क्या हो गया है. न्यायपालिक को कांग्रेस धमकाती है.
  • भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें से छठे स्थान पर भारत पहुंच गया.
  • पहले के मुकाबले एफडीआई ज्यादा आया.
  • विनिर्माण क्षेत्र में बढ़ोतरी
  • ऑटोमोबाइल और मोबाइल बनाने में भारत का दूसरा स्थान है.
  • पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ईमानदारी हमारी सरकार की पहचान है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में जोरदार उछाल देखा जा रहा है.
  • मोदी ने कहा कि कुछ लोग मोदी की आलोचना के चक्कर में देश की बुराई करते हैं. लोकतंत्र में आलोचना जरूरी है.

इससे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए तेलुगू देशम पार्टी के जयदेव गल्ला ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर अहंकारी होने का आरोप लगाया.

गल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर वादा किया था कि राजग की सरकार आई तो राज्य को 5 साल के लिए नहीं, 10 साल के लिए विशेष दर्जा देंगी.

गल्ला ने केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम पर श्वेतपत्र पेश करने की मांग की.

माकपा के मोहम्मद सलीम ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पहली बार इतने सारे चुनावी मुद्दे शामिल किये गये हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक भी शब्द नहीं था.

सलीम ने सरकार से पूछा कि इस बार आर्थिक सर्वेक्षण क्यों नहीं पेश किया गया. सरकार सही आंकड़े पेश करने से बच क्यों रही है? उन्होंने आरोप लगाया, 'सरकार अकड़ रही है लेकिन आंकड़ों से डर रही है.' सलीम ने यह आरोप भी लगाया कि योजनाओं का आधे से अधिक पैसा उनके विज्ञापनों पर खर्च किया जा रहा है.

undefined

उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस से मिलीभगत का परोक्ष आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के नारदा मामले का जिक्र किया और कहा कि भाजपा के वरिष्ठ सदस्य लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली आचार समिति को इसकी जांच सौंपी गयी थी. इसकी एक भी बैठक क्यों नहीं हुई?

राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में वो ही बातें हैं, जो 2014 में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादे किये थे.


अकाली दल के प्रेमसिंह चंदूमाजरा ने कहा कि इस बार के अभिभाषण में नीतियों के अलावा साढ़े चार साल की उपलब्धियों का उल्लेख इसलिए है क्योंकि इस सरकार में काम हुआ है.

चंदूमाजरा ने कहा कि पहली बार राष्ट्रपति के अभिभाषण में किसान को अन्नदाता कहा गया है, जो गर्व की बात है. उन्होंने शहीद भगत सिंह और उधम सिंह को भारत रत्न दिये जाने की मांग की.

आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि यह अभिभाषण सरकार के काम नहीं करने के बहानों का लेखा-जोखा है.

तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में अघोषित आपातकाल है और सीबीआई जैसी एजेंसी 'सर्कस' बन गई है.

चर्चा में भाजपा के किरीट सोलंकी और वीरेंद्र कश्यप ने भी भाग लिया. रालोसपा के रामकुमार शर्मा, अपना दल के हरबंश सिंह और अन्नाद्रमुक के के. परशुरामन ने भी चर्चा में भाग लिया.

undefined

इससे पहले गत 31 जनवरी को शुरू हुए संसद सत्र में राष्ट्रपति कोविंद ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की योजनाओं और कार्यकाल का विस्तृत जिक्र किया था.

इसके बाद गत एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था. संसद का यह सत्र आगामी 13 फरवरी तक चलेगा.

Intro:Body:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 से पहले ससंद के अंतिम सत्र में पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 'उल्टा चोर चौकीदार को डांटे.' पीएम मोदी ने उस आरोप का जिक्र किया, जिसमें विपक्ष संविधान और संस्थाओं को खत्म करने का आरोप लगा रही है.

प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु:

  • कांग्रेस को खत्म करने का गांधी जी का सपना हम हर हाल में पूरा करेंगे: पीएम मोदी
  • मोदी: अंबेडकर ने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होना आत्महत्या के समान हैं.
  • प्रधानमंत्री बोले, देश को लूटने वालों को डरना ही होगा.
  • देश को लूटने वालों को मोदी डराकर ही रहेगा, PM मोदी
  • कर्जमाफी को कांग्रेस ने चुनावी हथियार बनाया.
  • कांग्रेस जो सोचती थी, वो हमने कर दिखाया है.
  • अहंकार ने कांग्रेस को 400 से 40 कर दिया.
  • व्यापारियों के लिए हमने अलग विभाग बनाया.
  • हमने विदेश में रहने वाले भारतीयों के बारे में विचार किया.
  • देश के सपनों को हम पूरा कर के रहेंगे, पीएम मोदी
  • मोदी: गुजरात में मैंने घुमंतु समुदाय के लोगों को घर दिया.
  • कांग्रेस के 55 साल पर हमारे 55 महीने भारी.
  • राफेल पर हंगामा देश की सुरक्षा के साथ मजाक है. 
  • हमने देश की सेना को सशक्त बनाया.
  • कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी में भी दलाली और घोटाला किया.
  • कर्नाटक में किसानों की कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने धोखा किया.
  • कर्नाटक में ज्यादातर किसानों की कर्जमाफी नहीं: मोदी
  • कांग्रेस का 10 दिनों में कर्जमाफी का दावा खोखला है.
  • एक करोड़ 20 लाख लोग पेंशन योजना में हुए शामिल: मोदी
  • चार साल में 27 लाख से ज्यादा ऑटो खरीदे गए.
  • चार साल में करीब 36 साल से ज्यादा ट्रैक खरीदे गए.
  • 55 साल की सरकार में रोजगार का कोई एजेंडा नहीं था.
  • आज हमारी सरकार में 100 रुपये में मिलने वाली दवाई 30 रुपये में मिल रही है.
  • आयुष्मान भारत योजना देश के गरीबों के लिए वरदान है.
  • देश में 50 हजार करोड़ का बिजली बिल कम हुआ.
  • देश के गरीब युवाओं के लिए हमने आरक्षण का प्रावधान किया.
  • हमने रोजगार को अपना एजेंडा बनाया है.
  • देश के गरीब युवाओं के सपनों को हमने साकार किया.
  • GST पर कांग्रेस को बोलने का हक नहीं है. पांच लाख तक की आय को हमने टैक्स फ्री किया.
  • कांग्रेस के समय औसत टैक्स 30% से ज्यादा था.
  • हमने बजट में लोगों को टैक्स से राहत दी.
  • महंगाई और कांग्रेस का अटूट नाता है, मोदी
  • बेनामी संपत्ति पर हम कानून लेकर आए, अब संपत्तियां निकल रही हैं. किसकी संपत्तियां निकल रही हैं, कहां-कहां निकल रही हैंः पीएम
  • 20 हजार से ज्यादा संगठन (एनजीओ) बंद कर दिए गए. उन्होंने कोई हिसाब किताब नहीं दिया था. वे विदेशों से पैसा ले रहे थे. हम जानते हैं कि यह लड़ाई कितनी चुनौतीपूर्ण है. यही वजह है कि मुझे ऐसे लोग गाली दे रहे हैं. 
  • काले धन के खिलाफ हम कानून लाए. आज बेनामी संपत्तियां जब्त हो रही है. प्रोपर्टी निकल रही है. कहां-कहां. कैसे-कैसे, कौन-कौन, किसके लिए, कब-कब. परेशानी तो होगी ही. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. नोटबंदी के बाद तीन लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गई हैं.
  • कांग्रेस झूठ भी इतने आत्मविश्वास से बोलती हैं, जिसपर सुनकर आश्चर्य होगा. हर रक्षा सौदे में कभी चाचा, कभी मामा आ जाते हैं. पारदर्शिता से वायु सेना को मजबूत किया जा रहा है, तो इन्हें परेशानी हो रही है. इनके चेहरे उतरे हुए हैं. कारण है कि राजदार को पकड़ कर लाए हैं, तीन-तीन राजदार अब देश आ गए हैं. इसलिए कांग्रेस बेचैन है.
  • सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस ने कहा कि उनके दौरान भी ऐसा हुआ था. लेकिन तब तो ऐसी स्थिति थी, जब सेना को आपने सामान ही नहीं दिया. आप तो ऐसा सोच भी नहीं सकते थे. उनको आपने सामान नहीं दिए. जूते, जैकेट तक उपलब्ध नहीं करवाए थे. 2009 में 1.86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध नहीं करवाए, सेना ने इसकी मांग की थी. हमारी सरकार ने उस खरीद को पूरा किया.
  • हम चाहते हैं कि सेना का आधुनिकीकरण हो. राफेल पर एक-एक आरोप का जवाब निर्मला सीतारमण ने दिया. कांग्रेस नहीं चाहती है कि हमारी वायुसेना मजबूत हो. आप किसी कंपनी की भलाई चाहते हैं. इसका जवाब दें.
  • पीएम ने कसा तंज, बोले 'जो देश से भाग गए वो ट्विटर पर रो रहे हैं'
  • कांग्रेस होती, तो आज भी तेजस लड़ाकू विमान पार्किंग में ही खड़ा होता.
  • कांग्रेस का 55 साल का सत्ता भोग और हमारा 55 महीने का सेवाभाव
  • 356 का दुरुपयोग किसने किया. 100 बार आपने राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया. इंदिरा गांधी ने 50 बार इस आर्टिकल का दुरुपयोग किया.
  • उन्हें लगता है कि सत्ता पर सिर्फ उनका ही अधिकारी है.
  • देश की जनता देख चुकी है कि मिलावट की सरकार होती है तो क्या होता है: पीएम मोदी
  • 55 साल बनाम 55 महीने.
  • 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बना.
  • गैस कनेक्शन 13 करोड़ दिया.
  • पहले 50 फीसदी लोगों के खाते थे, हम तो हम सौ फीसदी का लक्ष्य पूरा करने जा रहे हैं. 
  • स्वच्छता का दायरा -- 40 फीसदी से बढ़कर 98 फीसदी तक हो गया है.
  • कांग्रेस को इसलिए परेशानी है क्योंकि एक गरीब आदमी अपनी मेहनत से कैसे इतना ऊपर उठ गया है. 
  • केरल में तो नेहरू ने ही इसका उपयोग कर लियान था. तब इंदिरा पार्टी की अध्यक्ष थीं. 
  • आपने एनटीआर, एमजीआर के साथ क्या किया. कैबिनेट के निर्णय के बाद प्रेस कॉन्फेंस में जाकर कागज फाड़ दिया.
  • प्लानिंग कमिशन को जोकरों का समूह कहा. 
  • सेना को गुंडा कहा. तख्ता पलट के लिए कहानियां गढ़ ली. सेना के खिलाफ झूठ फैलाया. 
  • चुनाव आयोग पर सवाल उठाया. अपनी विफलता को ईवीएम पर फोड़ देते हैं. 
  • मोदी ने पूछा, विपक्षी दलों को क्या हो गया है. न्यायपालिक को कांग्रेस धमकाती है. 
  • भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें से छठे स्थान पर भारत पहुंच गया.
  • पहले के मुकाबले एफडीआई ज्यादा आया.
  • विनिर्माण क्षेत्र में बढ़ोतरी
  • ऑटोमोबाइल और मोबाइल बनाने में भारत का दूसरा स्थान है.
  • पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ईमानदारी हमारी सरकार की पहचान है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में जोरदार उछाल देखा जा रहा है.
  • मोदी ने कहा कि कुछ लोग मोदी की आलोचना के चक्कर में देश की बुराई करते हैं. लोकतंत्र में आलोचना जरूरी है.

इससे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए तेलुगू देशम पार्टी के जयदेव गल्ला ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर अहंकारी होने का आरोप लगाया.

गल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर वादा किया था कि राजग की सरकार आई तो राज्य को 5 साल के लिए नहीं, 10 साल के लिए विशेष दर्जा देंगी.



गल्ला ने केंद्र सरकार से आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम पर श्वेतपत्र पेश करने की मांग की.

माकपा के मोहम्मद सलीम ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पहली बार इतने सारे चुनावी मुद्दे शामिल किये गये हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक भी शब्द नहीं था.

सलीम ने सरकार से पूछा कि इस बार आर्थिक सर्वेक्षण क्यों नहीं पेश किया गया. सरकार सही आंकड़े पेश करने से बच क्यों रही है? उन्होंने आरोप लगाया, 'सरकार अकड़ रही है लेकिन आंकड़ों से डर रही है.' सलीम ने यह आरोप भी लगाया कि योजनाओं का आधे से अधिक पैसा उनके विज्ञापनों पर खर्च किया जा रहा है.

 

 

उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस से मिलीभगत का परोक्ष आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के नारदा मामले का जिक्र किया और कहा कि भाजपा के वरिष्ठ सदस्य लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली आचार समिति को इसकी जांच सौंपी गयी थी. इसकी एक भी बैठक क्यों नहीं हुई? 

राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में वो ही बातें हैं, जो 2014 में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादे किये थे.


अकाली दल के प्रेमसिंह चंदूमाजरा ने कहा कि इस बार के अभिभाषण में नीतियों के अलावा साढ़े चार साल की उपलब्धियों का उल्लेख इसलिए है क्योंकि इस सरकार में काम हुआ है.

चंदूमाजरा ने कहा कि पहली बार राष्ट्रपति के अभिभाषण में किसान को अन्नदाता कहा गया है, जो गर्व की बात है. उन्होंने शहीद भगत सिंह और उधम सिंह को भारत रत्न दिये जाने की मांग की.

आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि यह अभिभाषण सरकार के काम नहीं करने के बहानों का लेखा-जोखा है.

तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में अघोषित आपातकाल है और सीबीआई जैसी एजेंसी 'सर्कस' बन गई है.

चर्चा में भाजपा के किरीट सोलंकी और वीरेंद्र कश्यप ने भी भाग लिया. रालोसपा के रामकुमार शर्मा, अपना दल के हरबंश सिंह और अन्नाद्रमुक के के. परशुरामन ने भी चर्चा में भाग लिया.

 

इससे पहले गत 31 जनवरी को शुरू हुए संसद सत्र में राष्ट्रपति कोविंद ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की योजनाओं और कार्यकाल का विस्तृत जिक्र किया था.

इसके बाद गत एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था. संसद का यह सत्र आगामी 13 फरवरी तक चलेगा.

Conclusion:
Last Updated : Feb 8, 2019, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.