नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर से शनिवार को मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने नजमा अख्तर से आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना में हर संभव प्रयास किया जाएगा.
विश्वविद्यालय ने बताया कि मोदी से मुलाकात के दौरान अख्तर ने उन्हें विश्वविद्यालय के शिक्षण और शोध कार्यक्रमों की जानकारी दी साथ ही अगले वर्ष जामिया के शताब्दी वर्ष समारोह के बारे में भी उन्हें सूचित किया है.
पढ़ें: जामिया की छात्रा का अनोखा स्टार्टअप, यहां मिलेगी गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी पूरी जानकारी
अख्तर ने इस समारोह के लिए निधि की भी मांग की. इस पर प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके अनुरोध पर विचार किया जाएगा.
साथ ही विश्वविद्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के शिक्षा के लक्ष्य और उद्देश्यों के बारे में बताया और विश्वविद्यालय में शिक्षा के उच्च मानकों और शोध कार्यक्रमों पर चर्चा की.
पढ़ें: दिल्ली में CNG 90 पैसा हुआ महंगा, आम जनता पर महंगाई की एक और मार
अख्तर ने मोदी को आश्वासन दिया कि वह हर संभव कोशिश करेंगी कि जामिया मिलिया इस्लामिया गुणवत्ता परक शिक्षा देने के सरकार के उद्देश्य को पूरा करे साथ ही छात्रों में राष्ट्र निमार्ण की भावना विकसित हो.
आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद से भी मुलाकात की थी.