नई दिल्ली : अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मोदी से मुलाकात के बाद अभिजीत ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम ने एक मजाक के साथ बातचीत शुरु की. उन्होंने कहा कि कैसे मीडिया मुझे (अभिजीत) मोदी विरोधी बातें करने लिए उकसाएगा.
आपको बता दें, बनर्जी को वैश्विक गरीबी समाप्त करने के प्रयोग पर शोध को लेकर हाल ही में नोबेल सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है.
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ उत्कृष्ट बैठक. मानव सशक्तिकरण के प्रति उनका (अभिजीत बनर्जी) जुनून साफ दिखाई देता है.'
पीएम ने आगे कहा, 'हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की. भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.'
अभिजीत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पीएम ने मुझे पर्याप्त वक्त दिया और उन्होंने बताया कि वो भारत के विषय में क्या सोचते हैं.
अभिजीत ने कहा, पीएम मोदी देश के बारे में जो सोचते हैं वो बिल्कुल अलग है. पीएम ने अपनी नीतियों को लेकर बात की. वो चीज़ों को कैसे लागू कर रहे हैं इस पर भी बात की'.
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने माडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया कि मीडिया मुझे मोदी विरोधी बताकर फंसाने की कोशिश कर रही है. वह टीवी देख रहे हैं, वह आप लोगों को भी देख रहे हैं, वह जानते हैं कि आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें: INX मीडिया केस: जमानत मिलने के बाद भी जेल में रहेंगे चिदंबरम
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बता दें कि एस्थर डुफ्लो अभिजीत बनर्जी की पत्नी हैं.