ढाका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 से 18 मार्च तक बांग्लादेश जाने की संभावना है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
ढाका ट्रिब्यून ने कई स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि 18 मार्च को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ पीएम मोदी की आधिकारिक वार्ता के दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
बता दें, प्रधानमंत्री अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए 16 मार्च को ढाका पहुंचेंगे. 17 मार्च को पीएम मोदी बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी समारोह को चिह्नित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
पढ़ें- यूएनएचआरसी में पाक को जवाब : जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा
ढाका ट्रिब्यून में रिपोर्ट के अनुसार, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला मार्च के पहले सप्ताह में बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा की जमीनी तैयारी की जा सके.