पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सभी पार्टियां लोगों को लुभाने में जुट गई हैं. इसी बीच आज पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 'संकल्प' रैली के जरिए अपनी ताकत दिखा रहा है. इस ऐतिहासिक रैली में पीएम मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है. मोदी से पहले जदयू सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगें।
— BJP (@BJP4India) March 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MInUi4
• https://t.co/KrGm5idRUX
• https://t.co/lcXkSnNPDn
• https://t.co/jtwD1z6SKE pic.twitter.com/XI3h3tpIZQ
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगें।
— BJP (@BJP4India) March 3, 2019
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MInUi4
• https://t.co/KrGm5idRUX
• https://t.co/lcXkSnNPDn
• https://t.co/jtwD1z6SKE pic.twitter.com/XI3h3tpIZQप्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगें।
— BJP (@BJP4India) March 3, 2019
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MInUi4
• https://t.co/KrGm5idRUX
• https://t.co/lcXkSnNPDn
• https://t.co/jtwD1z6SKE pic.twitter.com/XI3h3tpIZQ
एनडीए की संकल्प रैली के लिए गांधी मैदान पूरी तरह से सज कर तैयार हो गया है. रविवार को दिन के 10 बजे से रैली आरंभ हो जायेगी. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दोपहर 11.45 बजे मंच पर पहुंचेंगे.
दो बजे वापसी
प्रधानमंत्री नई दिल्ली से एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना आयेंगे और इसके बाद सीधे गांधी मैदान में रैली स्थल पर पहुंचेंगे. डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक वह रैली के मंच पर रहेंगे. दोपहर करीब दो बजे वापस दिल्ली के लिए लौट जायेंगे.
तीनों दलों ने मिलकर की रैली आयोजित
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी रैली को संबोधित करेंगे. 2013 में हुंकार रैली के करीब छह साल बाद उसी गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी एक बार फिर रैली को संबोधित करेंगे. एनडीए की संकल्प रैली भाजपा, जदयू और लोजपा तीनों दलों ने मिल कर आयोजित की है.
गांधी मैदान में बने दो मंच
गांधी मैदान में दो मंच बनाये गये हैं. एक मुख्य मंच परपीएम के साथ करीब 40 विशिष्ट लोग मौजूद होंगे. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के अलावा तीन दलों के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा कुछ चुनिंदा केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री मौजूद रहेंगे. मुख्य मंच पर 40 विशिष्ट लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है, उसमें 17 भाजपा, 17 जदयू और छह लोजपा यानी लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के हिसाब से की गयी है.