ETV Bharat / bharat

जिनपिंग से बोले पीएम मोदी- वार्ता के लिए पाक को उठाने होंगे आतंक के खिलाफ ठोस कदम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ वार्ता के दौरान पाकिस्तान से उत्पन्न सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा कि भारत आशा करता है कि बातचीत बहाल करने के लिये आतंकवाद मुक्त वातावरण तैयार करने की खातिर पाकिस्तान 'ठोस कार्रवाई' करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी और शी जिनपिंग
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 9:36 PM IST

बिश्केक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए गुरुवार को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे. उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मोदी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीतने के बाद पहले बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

मोदी ने यहां आते ही सबसे पहली मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की. एससीओ बैठक से इतर दोनों देशों के राष्ट्र पमुखों से कई मुद्दों पर बात की. मोदी ने बिश्केक की अपनी दो दिवसीय यात्रा से पहले एक बयान में कहा था कि उनकी एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई नेताओं से मिलने की योजना है.

किर्गिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

विदेशी सचिव विजय गोखले ने बिश्केक में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चीन के साथ हुई बैठक में पाकिस्तान पर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने जिनपिंग से कहा है कि हमने बेहतर माहौल बनाने और रिश्ते सुधारने के प्रयास किए हैं, लेकिन पाक को आतंक मुक्त वातावरण बनाने की जरूरत है. जब तक पाक आतंक नहीं रोकेगा, बातचीत संभव नहीं है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि

etvbharat modi sco
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच पाक मुद्दे पर भी चर्चा हुई

गोखले ने बताया कि अगले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए पीएम ने जिनपिंग को भारत आने के लिए स्वागत किया है. बता दें, राष्ट्रपति जिनपिंग इस साल भारत की यात्रा करेंगे.

etvbharat modi sco
विदेश सचिव गोखले ने बैठक की जानकारी दी.

गोखले ने बताया कि पीएम ने दोनों देशों के बीच हुए सुधारों के संदर्भ में बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच लंबे समय से लंबित मुद्दों जैंसे भारत में बैंक ऑफ चाइना की शाखा खोलने और मसूद अजहर मामले में समाधान निकालने में सक्षम हैं.

pm modi in Kyrgyzstan etv bharat
चीन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की बैठक

उन्होंने बुधवार को कहा, 'हम क्षेत्र में बहुपक्षीय, राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देने में एससीओ को विशेष महत्व देते हैं. भारत ने दो साल पहले एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद इसके विभिन्न वार्ता तंत्रों में सक्रियता से भाग लिया है. मोदी ने कहा कि भारत ने किर्गिज गणराज्य की अध्यक्षता को पूरा सहयोग दिया है.

उन्होंने कहा, 'सम्मेलन में वैश्विक सुरक्षा स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग, लोगों के बीच संपर्क और अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. सम्मेलन से इतर, मेरी कई नेताओं से द्विपक्षीय बैठक करने की भी योजना है.'

pm modi in Kyrgyzstan etv bharat
किर्गिस्तान में पीएम मोदी का स्वागत.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'वैश्विक मंच पर भारत की मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में 13-14 जून 2019 को शंघाई सहयोग संगठन परिषद के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा आरंभ की. वह फिर से चुने जाने के बाद पहले बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.'

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि एससीओ सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक होने की योजना नहीं है.

बिश्केक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए गुरुवार को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे. उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मोदी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीतने के बाद पहले बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

मोदी ने यहां आते ही सबसे पहली मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की. एससीओ बैठक से इतर दोनों देशों के राष्ट्र पमुखों से कई मुद्दों पर बात की. मोदी ने बिश्केक की अपनी दो दिवसीय यात्रा से पहले एक बयान में कहा था कि उनकी एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई नेताओं से मिलने की योजना है.

किर्गिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

विदेशी सचिव विजय गोखले ने बिश्केक में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चीन के साथ हुई बैठक में पाकिस्तान पर भी चर्चा हुई. पीएम मोदी ने जिनपिंग से कहा है कि हमने बेहतर माहौल बनाने और रिश्ते सुधारने के प्रयास किए हैं, लेकिन पाक को आतंक मुक्त वातावरण बनाने की जरूरत है. जब तक पाक आतंक नहीं रोकेगा, बातचीत संभव नहीं है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि

etvbharat modi sco
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच पाक मुद्दे पर भी चर्चा हुई

गोखले ने बताया कि अगले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए पीएम ने जिनपिंग को भारत आने के लिए स्वागत किया है. बता दें, राष्ट्रपति जिनपिंग इस साल भारत की यात्रा करेंगे.

etvbharat modi sco
विदेश सचिव गोखले ने बैठक की जानकारी दी.

गोखले ने बताया कि पीएम ने दोनों देशों के बीच हुए सुधारों के संदर्भ में बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच लंबे समय से लंबित मुद्दों जैंसे भारत में बैंक ऑफ चाइना की शाखा खोलने और मसूद अजहर मामले में समाधान निकालने में सक्षम हैं.

pm modi in Kyrgyzstan etv bharat
चीन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की बैठक

उन्होंने बुधवार को कहा, 'हम क्षेत्र में बहुपक्षीय, राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देने में एससीओ को विशेष महत्व देते हैं. भारत ने दो साल पहले एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद इसके विभिन्न वार्ता तंत्रों में सक्रियता से भाग लिया है. मोदी ने कहा कि भारत ने किर्गिज गणराज्य की अध्यक्षता को पूरा सहयोग दिया है.

उन्होंने कहा, 'सम्मेलन में वैश्विक सुरक्षा स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग, लोगों के बीच संपर्क और अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. सम्मेलन से इतर, मेरी कई नेताओं से द्विपक्षीय बैठक करने की भी योजना है.'

pm modi in Kyrgyzstan etv bharat
किर्गिस्तान में पीएम मोदी का स्वागत.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'वैश्विक मंच पर भारत की मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में 13-14 जून 2019 को शंघाई सहयोग संगठन परिषद के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा आरंभ की. वह फिर से चुने जाने के बाद पहले बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.'

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि एससीओ सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक होने की योजना नहीं है.

Intro:Body:



पीएम मोदी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए किर्गिस्तान पहुंच गए. यहां आते ही पीएम मोदी ने सबसे पहली बैठक चीन के राष्ट्रपति से की. दोनों राष्ट्रप्रमुखों ने कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति से भी मिलेंगे. मोदी पाक पीएम इमरान खान से द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे. 



बिश्केक में पीएम का स्वागत, पहली बैठक चीन के राष्ट्रपति से हुई

बिश्केक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए गुरुवार को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे. उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मोदी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीतने के बाद पहले बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

मोदी ने यहां आते ही सबसे पहली मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से की. एससीओ बैठक से इतर दोनों देशों के राष्ट्र पमुखों से कई मुद्दों पर बात की. 

मोदी ने बिश्केक की अपनी दो दिवसीय यात्रा से पहले एक बयान में कहा था कि उनकी एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत कई नेताओं से मिलने की योजना है.



उन्होंने बुधवार को कहा, 'हम क्षेत्र में बहुपक्षीय, राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संवाद को बढ़ावा देने में एससीओ को विशेष महत्व देते हैं. भारत ने दो साल पहले एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद इसके विभिन्न वार्ता तंत्रों में सक्रियता से भाग लिया है.



मोदी ने कहा कि भारत ने किर्गिज गणराज्य की अध्यक्षता को पूरा सहयोग दिया है. 



उन्होंने कहा, 'सम्मेलन में वैश्विक सुरक्षा स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग, लोगों के बीच संपर्क और अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. सम्मेलन से इतर, मेरी कई नेताओं से द्विपक्षीय बैठक करने की भी योजना है.'



विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'वैश्विक मंच पर भारत की मौजूदगी को मजबूत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में 13-14 जून 2019 को शंघाई सहयोग संगठन परिषद के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा आरंभ की. वह फिर से चुने जाने के बाद पहले बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.'



उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि एससीओ सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक होने की योजना नहीं है.


Conclusion:
Last Updated : Jun 13, 2019, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.