अहमदनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पहले 10 वर्ष रिमोट वाली सरकार के दिनों में प्रत्येक दिन घोटालों, घपलों की खबरें आती थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद दुनिया आज भारत को महाशक्ति के रूप में देख रही है.
पीएम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पूरा राष्ट्र रक्षा के लिए एक सुर में बात कर रहा है. यही विश्वास मेरी ताकत रहा है, जिसके बल पर मैं बड़े और कड़े फैसले ले पाया हूं.
अहमदनगर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वहां की जनता से कहा कि अब आपको यह तय करना है कि ईमानदार चौकीदार चलेंगे या फिर भ्रष्टचारी नामदार. हिंदुस्तान के हीरो चलेंगे या फिर पाकिस्तान के पैरवीकार.
उन्होंने आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि इस चौकीदार ने आतंक के सरपरस्तों में ये डर बिठाया है कि उनकी एक भी गलती, उन्हें भारी पड़ेगी. ये चौकीदार उन्हें पाताल से खोजकर निकाल लाएगा और उन्हें सजा देगा.
आज एक तरफ कांग्रेस, एनसीपी की महामिलावट के खोखले वादे हैं और दूसरी तरफ एनडीए के बुलंद इरादे हैं. कांग्रेस एनसीपी की सरकार में कभी मुंबई धमाके, कभी पुणें में, कभी ट्रेन में, कभी बसों में धमाके होते थे. लेकिन पिछले पांच सालों में ये बम धमाके बंद हो गए.
पढ़ें: 23 मई को सत्ता में आए तो राफेल सौदे की जांच कराएंगे: कांग्रेस
उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और एनसीपी ऐसे लोगों के साथ खड़ी है, जो कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे और जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होने चाहिए.
मोदी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि ये सब उन्हीं के पैदावार हैं. लेकिन शरद पवार क्यों चुप हैं.
: