ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने CM येदियुरप्पा को समय देने से इनकार किया, कांग्रेस-जेडीएस ने किया दावा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

कर्नाटक में कभी सत्तारूढ़ पार्टियां रही जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है. दोनों पार्टियों ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को मिलने का समय न देने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. जानें पूरा विवरण

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:42 AM IST

बेंगलुरु: विपक्षी कांग्रेस और जद(एस) ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को मिलने का समय देने से इनकार कर दिया है. दोनों दलों ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने ऐसे समय मिलने का समय नहीं दिया, जब हाल में आई बाढ़ से राज्य के कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं.

विपक्षी दलों का यह दावा कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी के बयान के बाद आया है. एक दिन पहले मधुस्वामी ने कहा था कि येदियुरप्पा बुधवार को दिल्ली का दौरा करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया.

केंद्र से बाढ़ राहत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मधुस्वामी ने बुधवार को कहा था, 'हमें उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही कोष जारी करेगा, मुख्यमंत्री को आज दिल्ली का दौरा करना था लेकिन यह स्थगित हो गया. अब शुक्रवार को उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.'

बहरहाल, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दौरे की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने दावा किया कि येदियुरप्पा को मिलने का समय नहीं दिया गया और उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का 'अपमान' और राज्य से 'अन्याय' करार दिया.

सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री को बाढ़ के भयावह हालत के दौरान मिलने का समय देने से इंकार करना मुख्यमंत्री का अपमान है और हमारे राज्य से अन्याय है. स्वाभिमान वाला कोई भी व्यक्ति इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.'

ETV BHARAT
सिद्धरमैया का ट्वीट

जद(एस) ने भी प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए उन्हें 'गैर जिम्मेदार' बताया और उन पर बाढ़ प्रभावित राज्य की 'उपेक्षा' करने के आरोप लगाए.

जद(एस) ने ट्वीट किया, 'देश ने नरेन्द्र मोदी जैसा गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा क्योंकि जब राज्य में बाढ़ से तबाही मची हुई है वह कोई मदद करने के बजाय अनदेखी कर रहे हैं.'

पार्टी ने ट्वीट किया, 'राज्य में येदियुरप्पा जैसा कमजोर मुख्यमंत्री कभी नहीं हुआ जो अपनी ही पार्टी से होने के बावजूद प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए जूझ रहा हो.'

पिछले महीने आई बाढ़ से 22 जिलों के कम से कम 103 तालुका प्रभावित हुए हैं. इनमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

बेंगलुरु: विपक्षी कांग्रेस और जद(एस) ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को मिलने का समय देने से इनकार कर दिया है. दोनों दलों ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने ऐसे समय मिलने का समय नहीं दिया, जब हाल में आई बाढ़ से राज्य के कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं.

विपक्षी दलों का यह दावा कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी के बयान के बाद आया है. एक दिन पहले मधुस्वामी ने कहा था कि येदियुरप्पा बुधवार को दिल्ली का दौरा करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया.

केंद्र से बाढ़ राहत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मधुस्वामी ने बुधवार को कहा था, 'हमें उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही कोष जारी करेगा, मुख्यमंत्री को आज दिल्ली का दौरा करना था लेकिन यह स्थगित हो गया. अब शुक्रवार को उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.'

बहरहाल, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दौरे की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने दावा किया कि येदियुरप्पा को मिलने का समय नहीं दिया गया और उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का 'अपमान' और राज्य से 'अन्याय' करार दिया.

सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री को बाढ़ के भयावह हालत के दौरान मिलने का समय देने से इंकार करना मुख्यमंत्री का अपमान है और हमारे राज्य से अन्याय है. स्वाभिमान वाला कोई भी व्यक्ति इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.'

ETV BHARAT
सिद्धरमैया का ट्वीट

जद(एस) ने भी प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए उन्हें 'गैर जिम्मेदार' बताया और उन पर बाढ़ प्रभावित राज्य की 'उपेक्षा' करने के आरोप लगाए.

जद(एस) ने ट्वीट किया, 'देश ने नरेन्द्र मोदी जैसा गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा क्योंकि जब राज्य में बाढ़ से तबाही मची हुई है वह कोई मदद करने के बजाय अनदेखी कर रहे हैं.'

पार्टी ने ट्वीट किया, 'राज्य में येदियुरप्पा जैसा कमजोर मुख्यमंत्री कभी नहीं हुआ जो अपनी ही पार्टी से होने के बावजूद प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए जूझ रहा हो.'

पिछले महीने आई बाढ़ से 22 जिलों के कम से कम 103 तालुका प्रभावित हुए हैं. इनमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BENGALURU MDS5
KA-CM-OPPOSITION
Cong, JDS claim PM denied appointment to CM, hit out at him
Bengaluru, Sep 19 (PTI) Opposition Congress and JD(S) on
Thursday alleged Chief Minister B S Yediyurappa was denied
appointment by the Prime Minister at a time when several parts
of the state was ravaged by recent floods.
The parties made the claim a day after Law and
Parlimentary Affairs Minister J C Madhuswamy said Yediyurappa
was scheduled to visit Delhi on Wednesday but had postponed it
to Friday.
In response to a question regarding flood relief from
the Centre, Madhuswamy had on Wednesday said: "We are hopeful
that the Centre will release the funds soon, the Chief
Minister had to visit Delhi today, but it has got postponed,
he is now scheduled to go to Delhi on Friday..."
However, officials in the Chief Minister's office on
Thursday said the visit was not yet confirmed.
Senior Congress leader Siddaramaiah claimed Yediyurappa
was denied appointment and termed it as an "insult" to the
Chief Minister and "injustice" to the state.
"Denying the appointment to @CMofKarnataka by @PMOIndia
@narendramodi, even during post-flood emergency, is an insult
to @BSYBJP & injustice to our state. No one with self-respect
will tolerate this. #InjusticeToKarnataka #InsultToCM"
Siddaramaiah tweeted Thursday.
JD(S) too attacked the Prime Minister by calling him
"irresponsible" and accused him of "neglecting" the flood-hit
state.
"The country has never seen an irresponsible Prime
Minister like Narendra Modi, as he was showing negligence by
not extending any help, when the state is devastated because
of floods.
"The state has never seen a weak Chief Minister like
Yediyurappa who is struggling to meet the Prime Minister
despite belonging to the same party," JD(S) tweeted.
As many as 103 taluks in 22 districts were affected due
to floods last month, in which over 80 people were killed.
Around seven lakh people were shifted to safe areas and
thousands of houses were damaged. PTI KSU RS
VS
VS
09192014
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.