तिरुवनन्तपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के त्रिशुर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां उन्हें कमल के फूलों से तौला गया. यह मंदिर की परंपरा है. इसे तुला भरण कहा जाता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमल के फूलों को एक मुस्लिम किसान परिवार से खरीदा गया था. उनसे 112 किलो कमल का फूल खरीदा गया. गुरुवायूर देवासम बोर्ड के चेयरमैन केबी मोहनदास ने मीडिया को बताया कि इस पूजा के लिए 112 किलोग्राम कमल के फूल का इंतजाम किया गया.
बता दें कि पीएम केरल के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात यहां नौसेना के हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. पीएम के आगमन को देखते हुए त्रिशुर जिले के गुरुवायूर में श्रीकृष्ण मंदिर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
मोदी सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर कोच्चि से रवाना हुए. उनका हेलीकॉप्टर नौ बजकर पचास मिनट पर श्रीकृष्ण कॉलेज के मैदान में उतरा.
प्रधानमंत्री कोच्चि नौसैन्य हवाईअड्डे से नौसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से यहां पूजा के लिए पहुंचे. मंदिर में करीब एक घंटे के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री भाजपा की केरल राज्य समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन सभा को संबोधित किया.
मोदी शुक्रवार रात कोच्चि पहुंचे. नौसैन्य हवाई अड्डे पर केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और राज्य के देवस्वम मंत्री कदकमपल्ली सुन्दरन ने उनका स्वागत किया.
उन्होंने रात को कोच्चि के सरकारी अतिथि गृह में विश्राम किया.