मनामाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-7 समिट में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंचे. पीएम मोदी के जी-7 शिखर सम्मेलन में जलवायु, पर्यावरण और डिजिटल परिवर्तन पर बोलेंगे. इसके साथ ही पीएम डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात कर कश्मीर मुद्दें पर भी बात करेंगे.
फ्रांस पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया.जी-7 सम्मेलन में भारत को प्रतिभागी देश के रुप में आंमत्रण मिला है. भारत जी-7 शिखर सम्मेलन का प्रतिभागी देश नहीं है, फिर भी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रों ने समिट में भाग लेने के पीएम मोदी को आमंत्रित किया है.
इससे पहले पीएम मोदी बहरीन से फ्रांस रवाना हुए.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बहरीन यूएई और फ्रांस तीन देशों के दौरे पर है. मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में मानामा में स्थित 200 साल पुराने श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि मोदी बहरीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है. बहरीन के डिप्टी पीएम एचएच मोहम्मद बिन मुबारक, एचएच खालिद ने पीएम मोदी को फ्रांस के बैरिट्ज में हो रहे जी-7 समिट के भागीदार के रुप में देखा है.
गौरतलब है कि इस बार जी-7 समिट फ्रांस के बिरिट्ज शहर में आयोजित किया गया है. जी-7 समिट के कुल 7 देश जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, जापान, इटली, ब्रिटेन, कनाडा इसके सदस्य है.
जी-7 समिट में पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और कश्मीर, व्यापार और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
इसी सप्ताह में वाशिंगटन में ट्रंप ने कहा था कि इस सप्ताह फ्रांस में होने वाले जी-7 समिट में पीएम मोदी से मुलाकात करुंगा और कश्मीर की स्थिति को लेकर भारत पाकिस्तान के मध्य तनावों के सहायता पर चर्चा करुंगा.
बता दें कि भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है. जम्मू कश्मीर में दो नए केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है. इसे लेकर पाकिस्तान लगातार कड़ा रुख अपनाया है.
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बता दिया है कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और वास्तिकता मानने की सलाह दिया है.
मोदी को उम्मीद है कि सम्मेलन में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात कर सकते हैं. दोनों नेताओं ने जल्द ही फोन पर बात किया था और दोनों ने जलवायु और अन्य अहम मुद्दों पर काम करने के लिए सहमति जताई थी.
पढ़ेंः यूएई-भारत के संबंधों में यह अब तक का सबसे अच्छा दौर: मोदी
मोदी और जॉनशन ने आने वाले समय में अर्थव्यस्था, व्यापार को द्वपक्षीय साझेदारी करने के लिए कहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पीएम मोदी की फ्रांस में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन से भारत और फ्रांस के बीच द्वपक्षीय रिश्तों में मजबूती प्रदान करेगा.