तिरुवनंतपुरम. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केरल आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवायूर से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक पंडित यह सोचते है कि केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला , लेकिन फिर भी धन्यवाद करने पहुंच गए.
मोदी ने कहा ऐसे लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि केरल भी मेरा उतना ही है, जितना मेरा बनारस है. मोदी ने कहा जो हमें जिताते हैं वो भी हमारे हैं, जो इस बार हमें जिताने में चूक गए हैं, वो भी हमारे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप है, ये इस चुनाव में देश ने भलि-भांति देखा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक दल जनता के इस मिजाज को नहीं पहचान पाए.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जनता ने बीजेपी और एनडीए को प्रचंड जनादेश दिया है. मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं.
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में चुनाव जीतने के बाद विशेष जिम्मेदारी होती है. यह जिम्मेदारी 130 करोड़ देशवासियों की है.
पढ़ें: गुरुवायूर के कृष्ण मंदिर में पीएम मोदी ने की विशेष पूजा
जो हमें जिताते हैं वो भी हमारे हैं, जो इस बार हमें जिताने में चूक गए हैं, वो भी हमारे हैं.