नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री ने देश को मासिक रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित किया. पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से हर महीने जुड़ते हैं. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए जन्माष्टमी के अवसर पर भगवाल श्री कृष्ण को याद किया. गांधी जी और श्री कृष्ण की बात करते हुए दोनों को मोहन कह कर संबोधित किया. उन्होंने कहा दो मोहन एक चक्रधारी और एक चर्खाधारी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी बताया कि बेयर ग्रिल्स ने कैसे समझी हिंदी.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता को किया याद
इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इस साल मनाई जा रही150वीं जयंती के मौके पर उन्हे याद किया. मोदी ने एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ जन-आंदोलन का आह्वान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ दो अक्टूबर से एक 'नया जन-आंदोलन' शुरू करने का रविवार को आह्वान किया.
मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक संबोधन 'मन की बात' में कहा कि जब देश राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मना रहा है, तब ऐसे में 'हम प्लास्टिक के खिलाफ एक नया जन-आंदोलन आरंभ करेंगे.'
'न करें प्लास्टिक का प्रयोग'
उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक कचरे के उचित संग्रह एवं भंडारण और निपटारे के प्रयासों का आह्वान किया.
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी अपने संबोधन में नागरिकों से अपील की थी कि वे एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें. उन्होंने सुझाव दिया था कि दुकानदार उपभोक्ताओं को पर्यावरण के अनुकूल थैले मुहैया कराएं.
उन्होंने 'मन की बात' में भी एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की जिसे पर्यावरण संरक्षण के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
श्रीकृष्ण को भी पीएम मोदी ने किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई श्रीकृष्ण के जीवन में समाधान ढूंढ सकता है. कृष्ण का जीवन इतने उतार-चढ़ाव भरा रहा कि उससे सीखने के लिए हर किसी के पास कुछ न कुछ होगा. पीएम मोदी ने युद्धभूमि से कृष्ण जी के सारथी वाले रूप से लेकर चट्टान उठाने वाले दृष्टांत भी याद किए. भगवान श्री कृष्ण का जीवन हर किसी को बहुत कुछ सिखाता है.
खेल दिवस पर होगी फिट इंडिया अभियान की शुरुआत
खेल दिवस (29 अगस्त) के मौके पर फिट इंडिया अभियान शुरू करने की भी पीएम मोदी ने घोषणा की. रेडियो कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि मैं देश में हर किसी चुस्त-दुरुस्त देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि हर कोई अपने स्वास्थ के बारे में सोचे.
क्या बेयर को आती है हिंदी?
इस के साथ ही पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ बिताए समय का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग में ये जानने की उत्सुकता थी कि क्या पीएम मोदी द्वारा बोली जा रही हिंदी बेयर ग्रिल्स समझ पा रहे थे. लोगों को ये भी जानने की चाह थी कि ये एडिट किया गया है या फिर कई चर्णों में इसे शूट किया गया. इसका उत्तर हैं कि मेरे और उनके बीच तकनीक पुल का काम की. एक कॉर्डलेस डिवाइस की मदद से बेयर को मेरी बात हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद हो कर सुनाई दे रही थी.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'बेयर ग्रिल्स ने कान में एक बेतार उपकरण लगाया था, जब मैं बोलता था तो उपकरण तुरंत उसे अंग्रेजी में अनुवाद कर देता. मैं उनसे हिंदी में बात करता था और वह उसे अंग्रेजी में सुनते थे... इस प्रकार संवाद बहुत आसान हो गया. यह तकनीक का अद्भुत पहलू है.'
उन्होंने बताया कि कुछ संकोच के साथ लोग उनसे पूछते कि ग्रिल्स हिंदी कैसे समझ रहे थे.
मोदी ने कहा कि लोग बड़ी उत्सुकता से पूछते, 'क्या उस कड़ी को बाद में संपादित किया गया था? इस कड़ी के लिए कितनी बार शूटिंग की गई थी? लेकिन इसमें कोई राज नहीं है. कई लोगों के दिमाग में यह सवाल है इसलिए मैं इस राज पर से पर्दा उठाता हूं. वास्तव में इसमें कोई राज नहीं है. वास्तविकता यह है कि बेयर ग्रिल्स से बातचीत के लिए तकनीक का विस्तृत इस्तेमाल किया गया.'
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रसारण के बाद बड़ी संख्या में लोग जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
मोदी ने कहा, 'आपको प्रकृति और वन्य जीवों से जुड़े स्थलों की यात्रा करनी चाहिए, जैसे मैंने पहले कहा था और मैं जोर देता हूं कि आपको अपनी जिंदगी में पूर्वोत्तर की यात्रा करनी चाहिए.'