नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इन्फेंट्री दिवस के मौके पर सैनिकों को बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'इन्फैंट्री सेना अपने परिश्रम और बहादुरी का परिचय देती है. प्रत्येक भारतीय हमारी इन्फैंट्री सेना द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवा का आभारी है.'
इन्फैन्ट्री डे हर वर्ष 27 अक्टबूर को मनाया जाता है. इसी दिन 1947 में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान समर्थित घुसपैठियों को वापस भेज दिया था.
बता दें कि इसके पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर इन्फैंट्री डे पर एक पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.
पढ़ें : इन्फैंट्री डे पर सेना प्रमुख ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भारतीय सैनिकों को ले जाने वाला प्लेन दिल्ली के सफदरगंज हवाई अड्डे से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ.