नई दिल्ली : देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के राज्यसभा मनोनयन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. खबर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की गई है. रंजन गोगोई के राज्यसभा में नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका शैक्षणिक और लेखक मधु पूर्णिमा किश्वर ने दायर की है.
इंडियन यूनियन मुस्मिल लीग के सांसद पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि रंजन गोगोई का राज्यसभा में नामांकन न्यायपालिका की निरंकुशता पर गंभीर संदेह पैदा करता है.
राज्यसभा सदस्य के रूप में कल शपथ लेंगे पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई
बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है, जिसके बाद से तमाम दलों के नेताओं ने इस पर आपत्ति उठाई है.