ETV Bharat / bharat

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दुर्गा पूजा आयोजन की हो रही आलोचना

कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं, बावजूद कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर के अंदर दुर्गा पूजा आयोजित करने की निर्णय लिया है, जिसकी आलोचना हो रही है.

दुर्गा पूजा
दुर्गा पूजा
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:40 PM IST

कोलकाता : कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल के कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर के अंदर दूर्गा पूजा आयोजित करने का फैसला किया है.

आयोजकों का कहना है कि सीएमसीएच के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इनमें से कई तो महीनों से घर भी नहीं गए हैं. दुर्गा पूजा के आयोजन से उन्हें थोड़ा सा आराम और अपनापन मिलेगा, इसलिए यह आयोजन किया जा रहा है. दूर्गा पूजा के लिए लगभग पांच लाख रुपये का बजट रखा गया है.

इसके अलावा, गरीब और जरूरतमंद बच्चों को कपड़े भी वितरित किए जाएंगे. हालांकि, पूजा के आयोजन की कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं.

सेवा चिकित्सक मंच के महासचिव डॉ. सजल विश्वास ने कहा कि हमने पहले से ही पूजा और इसके आयोजन के दौरान भीड़ एकत्रित होने को लेकर चेतावनी दी है. इससे स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है. हमने मुख्यमंत्री से भी अपील की है कि वे इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त उपाय करें.

बिस्वास ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब कोरोना काल में बिना किसी नियम का पालन किए ऐसा आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस आयोजन की अनुमति से दूसरे लोग भी पूजा आयोजित करने लगेंगे.

जिला चिकित्सा समिति के सचिव डॉ. बिप्लव चंद्रा ने कहा कि हमें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि सीएमसीएच के अंदर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ा जाएगा.

पढ़ें :- दुर्गापूजा के मौके पर पीएम मोदी करेंगे बंगाल के लोगों को संबोधित

ज्वाइंट फोरम ऑफ डॉक्टर्स के डॉ. पुण्यब्रत गन ने कहा कि हमने राज्य प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि दुर्गा पूजा के दौरान सामाजिक दूरी के साथ कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. जाहिर तौर पर पूजा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. सीएमसीएच के अंदर पूजा आयोजित करने से पहले आयोजकों को इससे होने वाले खतरों के बारे में सोचना चाहिए था.

इससे पहले डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा था, जिसमें केरल में आयोजित ओणम त्योहार के बाद कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का उल्लेख किया गया था. पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दुर्गा पूजा के आयोजन के दैरान संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी रखने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया गया.

कोलकाता : कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल के कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) के जूनियर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर के अंदर दूर्गा पूजा आयोजित करने का फैसला किया है.

आयोजकों का कहना है कि सीएमसीएच के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इनमें से कई तो महीनों से घर भी नहीं गए हैं. दुर्गा पूजा के आयोजन से उन्हें थोड़ा सा आराम और अपनापन मिलेगा, इसलिए यह आयोजन किया जा रहा है. दूर्गा पूजा के लिए लगभग पांच लाख रुपये का बजट रखा गया है.

इसके अलावा, गरीब और जरूरतमंद बच्चों को कपड़े भी वितरित किए जाएंगे. हालांकि, पूजा के आयोजन की कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं.

सेवा चिकित्सक मंच के महासचिव डॉ. सजल विश्वास ने कहा कि हमने पहले से ही पूजा और इसके आयोजन के दौरान भीड़ एकत्रित होने को लेकर चेतावनी दी है. इससे स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है. हमने मुख्यमंत्री से भी अपील की है कि वे इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त उपाय करें.

बिस्वास ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब कोरोना काल में बिना किसी नियम का पालन किए ऐसा आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस आयोजन की अनुमति से दूसरे लोग भी पूजा आयोजित करने लगेंगे.

जिला चिकित्सा समिति के सचिव डॉ. बिप्लव चंद्रा ने कहा कि हमें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि सीएमसीएच के अंदर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ा जाएगा.

पढ़ें :- दुर्गापूजा के मौके पर पीएम मोदी करेंगे बंगाल के लोगों को संबोधित

ज्वाइंट फोरम ऑफ डॉक्टर्स के डॉ. पुण्यब्रत गन ने कहा कि हमने राज्य प्रशासन से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि दुर्गा पूजा के दौरान सामाजिक दूरी के साथ कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. जाहिर तौर पर पूजा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. सीएमसीएच के अंदर पूजा आयोजित करने से पहले आयोजकों को इससे होने वाले खतरों के बारे में सोचना चाहिए था.

इससे पहले डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा था, जिसमें केरल में आयोजित ओणम त्योहार के बाद कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का उल्लेख किया गया था. पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दुर्गा पूजा के आयोजन के दैरान संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी रखने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.