नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. गोयल ने कहा कि क्या कांग्रेस सरकार आएगी, तो लोगों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं खत्म कर दी जाएंगी.
लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर गोयल ने सीधा प्रहार किया.
पढ़ें: मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम से राजधानी में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी-BJP
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, "जिन लोगों को हमने वादा किया है कि वे खाली पेट नहीं सोएंगे? क्या आप उन 80 करोड़ लोगों की खाद्य सुरक्षा को समाप्त कर देंगे? क्या आप गरीबों, ओबीसी, अनूसूचित जाति व जनजाति की छात्रवृत्ति समाप्त कर देंगे? कांग्रेस क्या करना चाहती है?"
बता दें कि कांग्रेस ने सबसे गरीब 20 फीसदी लोगों को न्यूनतम आय देने का वादा किया है. उनका कहना है कि वे उन्हें सालाना 72 हजार