नई दिल्ली : उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मिठाई की दुकान के एक कर्मचारी की हत्या में शामिल होने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस रिमांड में चल रहे शाहरुख की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच एसआईटी ने घटना में शाहरुख द्वारा इस्तेमाल अवैध पिस्तौल बरामद कर ली. पुलिस ने जानकारी दी कि दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 683 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 1983 लोगों को इन मामलों में गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिलबर सिंह नेगी का क्षत-विक्षत शव 26 फरवरी को ब्रह्मपुरी में बरामद हुआ था. वह उत्तराखंड का रहने वाला था और इलाके में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था. हिंसा के दौरान दर्ज हत्या के मामलों की जांच कर रही अपराध शाखा ने दिलबर सिंह नेगी की हत्या के आरोप में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा के बीच हवलदार दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख पठान से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल रही हैं. क्राइम ब्रांच एसआईटी ने शाहरुख की निशानदेही पर घटना में शाहरुख द्वारा इस्तेमाल अवैध पिस्तौल जब्त कर ली.
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से जारी अधिकृत बयान के मुताबिक, अब तक 48 मामले शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा इलाके में शांति कायम रखवाने में हमेशा मददगार साबित हुई अमन कमेटियों की भी मीटिंग लगातार हो रही है. अब तक इन कमेटियों की 251 मीटिंग्स अलग अलग इलाकों में हो चुकी हैं.
हालांकि, दिल्ली पुलिस प्रवक्ता से लेकर क्राइम ब्रांच और उसकी एसआईटी के किसी अधिकारी ने शुक्रवार रात बारह बजे तक इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी थी.
दिल्ली हिंसा: पीड़ितों के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने जारी किए 50 लाख रुपये
अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, पिस्तौल तो शुक्रवार को मिल गई, लेकिन घटना वाले दिन शाहरुख के पास मौजूद 1-2 जीवित कारतूस अभी तक नहीं मिले हैं. हालांकि, पुलिस को घटनास्थल से शाहरुख के हथियार से चलाए गए कारतूसों के खोखों के मिलने की बात पहले ही सामने आ चुकी है.
दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने अधिकृत रूप से शुक्रवार देर रात हिंसा में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या बताई. एफआईआर के बाबत भी ब्यौरा दिया. शाहरुख की निशानदेही पर अपराध शाखा की एसआईटी ने पिस्तौल भी बरामद कर ली, इसका खुलासा दिल्ली पुलिस महकमे में किसी ने नहीं किया है.