आजमगढ़/रायबरेली: रायबरेली से उड़ा एयरक्राफ्ट टीबी 40 विमान आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में रायबरेली के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के ट्रेनी छात्र कोणार्क सरन की मौत हो गई.
ग्रामीणों के मुताबिक यह हादसा दोपहर 11:30 बजे के आस-पास हुआ. हादसे के वक्त एयरक्राफ्ट सरायमीर के पास मंडरा रहा था. इगरूआ के प्रशासनिक अधिकारी संदीप पुरी ने एयरक्राफ्ट में एक ही पायलट के सवार होने की पुष्टि की है. पायलट के शव को खोज लिया गया है.
वहीं आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि एयरक्राफ्ट फुरसतगंज से मऊ जा रहा था. इसी बीच खराब मौसम के कारण एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह एक सोलो ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था, इसमें एक ही पायलट था, जिसकी दुर्घटना में मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना की जानकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी को दे दी गई है.