ETV Bharat / bharat

श्रीखंड जा रहे श्रद्धालु की मौत, बर्फबारी बन रही यात्रा में बाधा - Pilgrim dies during Shrikhand yatra

श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर देशभर के 2200 पंजीकृत श्रद्धालु हैं. इसके अलावा यात्रा से पहले सैकड़ों यात्री श्रीखंड यात्रा के विभिन्न पड़ाव पर पहुंच चुके हैं.

बर्फबारी बन रही यात्रा में बाधा
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:52 AM IST

शिमला: श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर जा रहे एक श्रद्धालु की बर्फ में फिसलन की वजह से मौत हो गई. मृतक महाराष्ट्र का रहने वाला है.

ETVBHARAT
श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा

जानकारी के अनुसार श्रीखंड यात्रा पर जा रहे यात्री भीमवही के पास पांच यात्री बर्फ में फिसलन के कारण मामूली चोटिल हुए हैं. इसके अलावा पार्वतीबाग के पास एक यात्री सुभाष पाटिल पुत्र बाबगोण्डा पाटिल (74) पुणे महाराष्ट्र की मौत हो गई है.

ETVBHARAT
बर्फबारी बन रही यात्रा में बाधा

नायब तहसीलदार कुलदीप चंदेल यात्रा संचालक वेसकैंप सिहंगाड ने बताया कि श्रीखंड यात्रा में इस बार बर्फ अधिक होने से यात्रा बहुत ही मुश्किल है जिस पर यात्रियों को संभलकर सुरक्षित चलना पड़ रहा है. बुधवार सुबह 6 से शाम 8 बजे तक श्रीखंड यात्रा पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है.

पढे़ं: हिमाचल की झील में मर रही हैं सैकड़ों मछलियां, मत्स्य विभाग से मदद की अपील

बुधवार को कोई भी यात्री का पंजीकरण नहीं किया गया जिस कारण यात्रा के भीमडवारी, थाचडु कुनशा, कालीघाटी, भराठीनाला में यात्रियों की भारी भीड़ हो गई है. सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है ताकि कोई परेशानी न हो सके. वेसकैंप सिहगाड में पंजीकरण न होने के कारण एक हजार से अधिक यात्री पंडाल में बैठे इंतजार कर रहे हैं. उनका पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें यात्रा पर जाने दिया जाएगा, लेकिन प्रशासन ने आज पुरे दिन यात्रा पर रोक लगा कर रखी.

पढे़ं: पैसे नहीं थे तो पुलिस को अपनी परेशानी बताने के लिए 40 किमी पैदल चला आदिवासी

वहीं, श्रीखंड सेवा मंडल अरसू के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने बताया कि वेसकैंप सिहंगाड में यात्रियों के विश्राम के लिए तीन अतिरिक्ति टैंट लगा दिए गए हैं. सिंहगाड में 10 टेंट लगाए गए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. यात्रा का पजीकरण नहीं हुआ है जिस कारण सभी यात्रियों की सिहंगाड में रोक लगाई गई है.

श्रीखंड सेवा मण्डल अरसू के अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की ओर से यात्रा शुरू करने में समय लग सकता है. यात्रा में रूक रूक कर बारिश भी हो रही है जिसके कारण बर्फ में फिसलन बढ़ रही है. मौसम के आधार पर आगामी श्रीखंड यात्रा का पंजीकरण शुरू किया जाएगा. यात्रा में मरने वाले का शव रेस्क्यू टीम वेसकैंप तक लाने की कोशिश कर रही है.

शिमला: श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर जा रहे एक श्रद्धालु की बर्फ में फिसलन की वजह से मौत हो गई. मृतक महाराष्ट्र का रहने वाला है.

ETVBHARAT
श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा

जानकारी के अनुसार श्रीखंड यात्रा पर जा रहे यात्री भीमवही के पास पांच यात्री बर्फ में फिसलन के कारण मामूली चोटिल हुए हैं. इसके अलावा पार्वतीबाग के पास एक यात्री सुभाष पाटिल पुत्र बाबगोण्डा पाटिल (74) पुणे महाराष्ट्र की मौत हो गई है.

ETVBHARAT
बर्फबारी बन रही यात्रा में बाधा

नायब तहसीलदार कुलदीप चंदेल यात्रा संचालक वेसकैंप सिहंगाड ने बताया कि श्रीखंड यात्रा में इस बार बर्फ अधिक होने से यात्रा बहुत ही मुश्किल है जिस पर यात्रियों को संभलकर सुरक्षित चलना पड़ रहा है. बुधवार सुबह 6 से शाम 8 बजे तक श्रीखंड यात्रा पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है.

पढे़ं: हिमाचल की झील में मर रही हैं सैकड़ों मछलियां, मत्स्य विभाग से मदद की अपील

बुधवार को कोई भी यात्री का पंजीकरण नहीं किया गया जिस कारण यात्रा के भीमडवारी, थाचडु कुनशा, कालीघाटी, भराठीनाला में यात्रियों की भारी भीड़ हो गई है. सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है ताकि कोई परेशानी न हो सके. वेसकैंप सिहगाड में पंजीकरण न होने के कारण एक हजार से अधिक यात्री पंडाल में बैठे इंतजार कर रहे हैं. उनका पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें यात्रा पर जाने दिया जाएगा, लेकिन प्रशासन ने आज पुरे दिन यात्रा पर रोक लगा कर रखी.

पढे़ं: पैसे नहीं थे तो पुलिस को अपनी परेशानी बताने के लिए 40 किमी पैदल चला आदिवासी

वहीं, श्रीखंड सेवा मंडल अरसू के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने बताया कि वेसकैंप सिहंगाड में यात्रियों के विश्राम के लिए तीन अतिरिक्ति टैंट लगा दिए गए हैं. सिंहगाड में 10 टेंट लगाए गए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. यात्रा का पजीकरण नहीं हुआ है जिस कारण सभी यात्रियों की सिहंगाड में रोक लगाई गई है.

श्रीखंड सेवा मण्डल अरसू के अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की ओर से यात्रा शुरू करने में समय लग सकता है. यात्रा में रूक रूक कर बारिश भी हो रही है जिसके कारण बर्फ में फिसलन बढ़ रही है. मौसम के आधार पर आगामी श्रीखंड यात्रा का पंजीकरण शुरू किया जाएगा. यात्रा में मरने वाले का शव रेस्क्यू टीम वेसकैंप तक लाने की कोशिश कर रही है.

Intro:रामपुर बुशहर 17 जुलाई Body:*श्रीखण्ड यात्रा में एक श्रद्वालु की मौत, पांच यात्रीयों को मामूली चोटें लगी*
-----------------------------------------------------------------------



रामपुर बुनकर 17 जुलाई
श्रीखण्ड महादेव कैलाश यात्रा पर देशभर के 2200 पंजीकृत श्रद्वालु और इसके अलावा यात्रा से पहले यात्रा कर रहे सैकडो यात्री श्रीखण्ड यात्रा के विभिन्न पडाव पर पहुंच चुके है।जानकारी के अनुसार श्रीखण्ड यात्रा पर जा रहे यात्री भीमवही क पास पांच यात्री र्बफ में फिसलन के कारण मामूली चोटिल हुए है। इसके अलावा पार्वतीबाग के पास एक यात्री सुभाष पाटिल पुत्र बाबगोण्डा पाटिल आयु 74 साल पुने महाराष्ट्रर की मौत हो गई है। नायब तहसीलदार कुलदीप चन्देल यात्रा संचालक वेसकैम्प सिहंगाड ने बताया कि श्रीखण्ड यात्रा में इस बार बर्फ अधिक होने से यात्रा बहुत ही कठिन है जिसपर यात्रीयों को सभंलकर सुरक्षित चलना पढ रहा हैं बुद्ववार को प्रात6बजे से सांय 8 बजे तक श्रीखण्ड यात्रा पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी गई है बुद्ववार को कोई भी यात्री का पंजीकरण नंही किया गया जिस कारण यात्रा के भीमडवारी,थाचडु कुनशा,कालीघाटी,भराठीनाला में यात्रीयों की भारी भीड हो गई है सभी यात्रीयों को सुरक्षित स्थानो पर रोक दिया गया है ताकि कोई परेशानी न हो सके।बुद्ववार को वेसकैम्प सिहगाड में पंजीकरण न होने के कारण एक हजार से अधिक यात्री पडाल में बैठे प्रतिक्षा कर रहे है कि उनका पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें यात्रा पर जाने दिया जाएगा परन्तू प्रशासन ने आज पुरे दिन यात्रा पर रोक लगा रखी है SDM चेतसिहं ने कहा कि सैकडो यात्री जो यात्रा के उंचे स्थानो पर रूके है उन्हे सुरक्षित यात्रा से वापिस लौटने तो अगला पजीकरण नही किया जा रहा हैं।श्रीखण्ड सेवा मण्डल अरसू के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद शर्मा ने बताया कि वेसकैम्प सिहंगाड में यात्रीयों के विश्राम के लिए तीन अतिरिक्ति टैंट लगा दिए गए है सिंहगाड में 10 टेटं लगाए गए है परन्तू श्रद्वालुओं की संख्या बढ रही है यात्रा का पजीकरण नंही हुआ है जिस कारण सभी यात्री सिहंगाड में रोक दिए गए है प्रशासन की ओर से यात्रा शुरू करने में समय गल सकता है यात्रा में रूक रूक कर वारिश भी हो रही है जिसक कारण बर्फ में फिसलन बढ रही है।मौसम के आधार पर आगामी श्रीखण्ड यात्रा का पंजीकरण शुरू किया जाएगा।यात्रा में मरने वाले का शव रेस्क्यू टीम वेसकैम्प तक लाने का प्रयास कर रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.