नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देशभर में 6400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच उच्चतम न्यायालय में कोरोना की जांच के संबंध में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका मांग की गई है कि न्यायालय केंद्र सरकार को देशभर में व्यापक स्तर पर सामूहिक जांच कराने का आदेश दे. यह व्यवस्था कोरोना के अतिप्रभावित राज्य और शहरों से शुरू की जाए.
इस याचिका में मांग की गई है कि बड़े स्तर पर कोरोना टेस्टिंग के लिए घर-घर जाकर जांच की जाए.
याचिका में यह भी मांग की गई है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष, PM-CARES और मख्यमंत्री राहत कोष की राशि को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष ने स्थानांतरित कर दिया जाए.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार रात नौ बज तक भारत में कुल 1,30,792 लोगों की जांच की गई है. यह अन्य देशों की तुलना में काफी कम है.
भारत में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक कुल 6412 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 5709 लोगों का इलाज चल रहा है. 503 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 199 मौतें हुई हैं. पिछले 12 घंटे में 547 नए केस सामने आए हैं और 30 मौतें हुई हैं.