ETV Bharat / bharat

बाल आयोग और PETA ने प्रियंका गांधी को नोटिस दिया, जानें क्या है मामला - कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा

सांप को हाथ में पकड़ने को लेकर सुर्खियों में आईं प्रियंका गांधी की परेशानी बढ़ सकती है. उन्हें PETA ने नोटिस भेजा है. एक अन्य मामले में बाल आयोग ने भी प्रियंका को नोटिस भेजा है. जानें क्या है पूरा मामला

बाल आयोग व पेटा ने दिया प्रियंका को नोटिस
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:46 PM IST

Updated : May 3, 2019, 12:13 AM IST

नई दिल्ली: बच्चों के अधिकारों के शीर्ष निकाय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा नोटिस जारी किया है. इसके अलावा PETA ने भी प्रियंका को नोटिस जारी किया है.

NCPCR ने चुनाव प्रचार में कथित तौर पर बच्चों के उपयोग के मामले में नोटिस जारी किया है. एक अन्य मामले में पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग (PETA) ने उस वीडियो पर संज्ञान लिया है जिसमें प्रियंका सांप के साथ दिख रही हैं.

NCPCR ने अपने इस नोटिस में चुनाव प्रचार में बच्चों के प्रयोग को लेकर आपत्ति प्रकट की है. यह भी उल्लेख किया गया है कि बंबई उच्च न्यायालय के चार अगस्त, 2014 को दिये आदेश में कहा गया है कि बच्चों का चुनाव प्रचार में शामिल नहीं किया जाना चाहिये.

ncpcr seeks reply of priyanka gandhi
प्रियंका को NCPCR के नोटिस की सूचना

आयोग ने कांग्रेस महासचिव गांधी को तीन दिन के भीतर ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है. उनसे उन बच्चों के नाम, पते की जानकारी के साथ यह भी पूछा गया है कि नारेबाजी किस जगह हुई थी और वहां पर बच्चे किस प्रकार पहुंचे?

ncpcr seeks reply of priyanka gandhi
प्रियंका को NCPCR के नोटिस की सूचना

NCPCR ने नोटिस के संबंध में मीडिया को शिकायत अथवा शिकायतकर्ता के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

NCPCR ने कहा है कि यह शिकायत उस वीडियो को लेकर है जिसमें बच्चे गांधी के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं.

बता दें कि PETA एक अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार संगठन है. इसका मुख्यालय अमेरिकी शहर वर्जिनिया में है.

प्रियंका की सामने आई वीडियो में रायबरेली की है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सपेरों के बीच नजर आईं.

पढ़ेंः जब सपेरों के बीच पहुंची प्रियंका वाड्रा, दिखा कुछ ऐसा नजारा

उन्होंने अचानक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया. उनका यह अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए. इसी घटना पर PETA ने संज्ञान लिया है.

PETA ने अपने बयान में कहा है कि एक राजनेता होने के नाते उन्हें सभी लोगों से मुलाकात करनी चाहिए, लेकिन जहां तक सांपों का सवाल है, इनका प्रयोग गैरकानूनी है.

PETA इंडिया के सह निदेशक निकुंज शर्मा ने बताया कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, 1972 के तहत ये एक अपराध है. इस श्रेणी में वे सभी लोग आते हैं जो शिकार करते हैं, पकड़ते हैं,खरीदते हों, प्रयोग करते हों या कोई नुकसान पहुंचाते हैं.

निकुंज शर्मा ने कहा कि कानून होने के बावजूद लोग सांपों को तंग और घुटन भरे बक्सों में बंद कर रखते हैं.

नई दिल्ली: बच्चों के अधिकारों के शीर्ष निकाय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा नोटिस जारी किया है. इसके अलावा PETA ने भी प्रियंका को नोटिस जारी किया है.

NCPCR ने चुनाव प्रचार में कथित तौर पर बच्चों के उपयोग के मामले में नोटिस जारी किया है. एक अन्य मामले में पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग (PETA) ने उस वीडियो पर संज्ञान लिया है जिसमें प्रियंका सांप के साथ दिख रही हैं.

NCPCR ने अपने इस नोटिस में चुनाव प्रचार में बच्चों के प्रयोग को लेकर आपत्ति प्रकट की है. यह भी उल्लेख किया गया है कि बंबई उच्च न्यायालय के चार अगस्त, 2014 को दिये आदेश में कहा गया है कि बच्चों का चुनाव प्रचार में शामिल नहीं किया जाना चाहिये.

ncpcr seeks reply of priyanka gandhi
प्रियंका को NCPCR के नोटिस की सूचना

आयोग ने कांग्रेस महासचिव गांधी को तीन दिन के भीतर ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है. उनसे उन बच्चों के नाम, पते की जानकारी के साथ यह भी पूछा गया है कि नारेबाजी किस जगह हुई थी और वहां पर बच्चे किस प्रकार पहुंचे?

ncpcr seeks reply of priyanka gandhi
प्रियंका को NCPCR के नोटिस की सूचना

NCPCR ने नोटिस के संबंध में मीडिया को शिकायत अथवा शिकायतकर्ता के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

NCPCR ने कहा है कि यह शिकायत उस वीडियो को लेकर है जिसमें बच्चे गांधी के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं.

बता दें कि PETA एक अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार संगठन है. इसका मुख्यालय अमेरिकी शहर वर्जिनिया में है.

प्रियंका की सामने आई वीडियो में रायबरेली की है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सपेरों के बीच नजर आईं.

पढ़ेंः जब सपेरों के बीच पहुंची प्रियंका वाड्रा, दिखा कुछ ऐसा नजारा

उन्होंने अचानक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया. उनका यह अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए. इसी घटना पर PETA ने संज्ञान लिया है.

PETA ने अपने बयान में कहा है कि एक राजनेता होने के नाते उन्हें सभी लोगों से मुलाकात करनी चाहिए, लेकिन जहां तक सांपों का सवाल है, इनका प्रयोग गैरकानूनी है.

PETA इंडिया के सह निदेशक निकुंज शर्मा ने बताया कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, 1972 के तहत ये एक अपराध है. इस श्रेणी में वे सभी लोग आते हैं जो शिकार करते हैं, पकड़ते हैं,खरीदते हों, प्रयोग करते हों या कोई नुकसान पहुंचाते हैं.

निकुंज शर्मा ने कहा कि कानून होने के बावजूद लोग सांपों को तंग और घुटन भरे बक्सों में बंद कर रखते हैं.

Intro:New Delhi: Hours after a video of Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra playing with snakes while interacting with snake-charmers in Rae Bareli gone viral, the People for Ethical Treatment of Animals (PETA) said the Congress leader, being a politician, must meet everybody, but as far as the snakes are concerned, their use is illegal.

Nikunj Sharma, Associate Director of Policy, PETA India said, "it is a crime for anyone to hunt, capture, own, use, harm or kill snakes under the Wildlife Protection Act of 1972. Yet snakes are still cruelly captured in suffocating bags, kept in tiny boxes and starved."


Body:In the video, Priyanka Gandhi is seen sitting with snake charmers and talking to them. Despite the locals warning her, she touched the snakes and even held one in her hand. The snake charmer squatting, on the ground, were heard complaining to her about their issues.

"We hope she took the opportunity to relay that to this community and would be able to help them to other more lucrative and legal sources of livelihood," added PETA Associate Director.




Conclusion:On April 1, PETA (India) had fired off a letter to the heads of all political parties- at both the national and regional levels -urging them to abide by the Election Commission of India (ECI) new "Manual on Model Code of Conduct" (MMCC) for the 2019 Lok Sabha election, which advises political parties and candidates to refrain from using any animals for election campaigns.

Rae Bareli is Sonia Gandhi's parliamentary constituency and daughter Priyanka has been travelling through the area since Wednesday. The interaction with the snake charmers took place on Thursday in Purwa village.

Last Updated : May 3, 2019, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.