ETV Bharat / bharat

बिहार : प्रसाद खाने से 65 लोग बीमार, अभी हालत स्थिर - फूड प्वॉजनिंग से बीमार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को गांव में कई जगहों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रसाद खाने के बाद आधा दर्जन लोगों के पेट में दर्द, उल्टी और दस्त होने लगा. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानें विस्तार से...

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रसाद खाने से 65 लोग बीमार
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:48 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रसाद खाने से लगभग 65 लोग बीमार हो गए. सभी को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद बुधवार को 10 लोग और गुरुवार को 35 लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके अलावा 15 लोगों का इलाज गांव में ही मेडिकल टीम कर रही है. इसमें सात बच्चे भी शामिल हैं. इसको लेकर पूरे गांव में हड़कंप मचा गया. लगभग हर घर में कोई न कोई बीमार है.

मुजफ्फरपुर में प्रसाद खाने से 65 लोग बीमार...

जांच करेगी मेडिकल टीम
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणिशंकर चौधरी ने बताया कि मरीज फूड प्वॉजनिंग के शिकार हैं. सभी का इलाज चल रहा है. मरीज खतरे से बाहर हैं. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार को मेडिकल टीम गांव पहुंच कर लोगों के स्वास्थ्य और मामले की जांच करेगी.

विश्वकर्मा पूजा में खाया था प्रसाद
पीएचसी में मरीजों के परिजन बताया कि मंगलवार को गांव में कई स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया था. प्रसाद खाने के बाद ही शाम से आधा दर्जन लोगों के पेट में दर्द, उल्टी और दस्त होने लगा. जिसके बाद सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके बाद बुधवार को भी कुछ लोग बीमार हुए और गुरुवार की शाम तक पूरे गांव में यह फैल गया.

'मरीजों की हालत में सुधार'

65 people sick due to food poisoning in bihar
मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह
इस बारे में मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि फूड प्वॉजनिंग से बीमार 35 लोग पीएचसी में भर्ती हैं. जिसमें सात बच्चे भी शामिल हैं. इलाज से सभी की स्थिति में सुधार है. उन्होंने कहा कि सभी का इलाज जारी है. हालात का जायजा लेने वो खुद वहां जा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर जिला मुख्यालय से भी चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रसाद खाने से लगभग 65 लोग बीमार हो गए. सभी को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद बुधवार को 10 लोग और गुरुवार को 35 लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके अलावा 15 लोगों का इलाज गांव में ही मेडिकल टीम कर रही है. इसमें सात बच्चे भी शामिल हैं. इसको लेकर पूरे गांव में हड़कंप मचा गया. लगभग हर घर में कोई न कोई बीमार है.

मुजफ्फरपुर में प्रसाद खाने से 65 लोग बीमार...

जांच करेगी मेडिकल टीम
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणिशंकर चौधरी ने बताया कि मरीज फूड प्वॉजनिंग के शिकार हैं. सभी का इलाज चल रहा है. मरीज खतरे से बाहर हैं. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार को मेडिकल टीम गांव पहुंच कर लोगों के स्वास्थ्य और मामले की जांच करेगी.

विश्वकर्मा पूजा में खाया था प्रसाद
पीएचसी में मरीजों के परिजन बताया कि मंगलवार को गांव में कई स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया था. प्रसाद खाने के बाद ही शाम से आधा दर्जन लोगों के पेट में दर्द, उल्टी और दस्त होने लगा. जिसके बाद सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके बाद बुधवार को भी कुछ लोग बीमार हुए और गुरुवार की शाम तक पूरे गांव में यह फैल गया.

'मरीजों की हालत में सुधार'

65 people sick due to food poisoning in bihar
मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह
इस बारे में मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि फूड प्वॉजनिंग से बीमार 35 लोग पीएचसी में भर्ती हैं. जिसमें सात बच्चे भी शामिल हैं. इलाज से सभी की स्थिति में सुधार है. उन्होंने कहा कि सभी का इलाज जारी है. हालात का जायजा लेने वो खुद वहां जा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर जिला मुख्यालय से भी चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी.
Intro:मुज़फ्फरपुर देवरिया थाना की विशुनपुर सरैया पंचायत के बूढ़ानपुर गांव के वार्ड चार और पांच में विषाक्त प्रसाद खाने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए है । कै दस्त व बुखार की शिकायत पर चार दर्जन मरीजों को एम्बुलेंस भेजकर पारू पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया है ।Body:मुज़फ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड की विशुनपुर सरैया पंचायत के बूढ़ानपुर गांव में विषाक्त प्रसाद खाने से लगभग 50 लोग बीमार हो गए। सभी कों पेट दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत रही। बुधवार को 10 व गुरुवार को 33 लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। इसमें सात बच्चे शामिल हैं। इसे लेकर पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा। लगभग हर घर में कोई न कोई बीमार है। गांव में ऐसी स्थिति आई कि पीएचसी पहुंचाने वाला कोई नहीं था। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणिशंकर चौधरी ने बताया कि सभी मरीज फूड प्वॉजनिंग के शिकार हैं। सभी का इलाज चल रहा है। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल टीम गांव पहुंच कर लोगों के स्वास्थ्य व मामले की जांच करेगी।  पीएचसी में मरीजों के परिजन ने दबी जुबान में बताया कि मंगलवार को गांव में कई स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया था। प्रसाद खाने के बाद ही शाम से आधा दर्जन लोगों के पेट में दर्द, उल्टी व दस्त होने लगा। सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया। बुधवार को भी कुछ लोग बीमार हुए। गुरुवार की शाम से पूरे गांव में यह फैल गया। इससे बीमार 33 लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। गांव में पीडि़तों की संख्या बढऩे की बात बताई जा रही है।
बाइट एसपी सिंह सिविल सर्जन मुज़फ्फरपुर । Conclusion:अजय राय की 25 वर्षीय पत्नी रुणा देवी , शिवकुमार राय की चार वर्षीय पुत्री पलक कुमारी, राजकुमार दास की तीन पुत्री, मुस्कान कुमारी 13, गुड्डी कुमारी 15, सीता कुमारी 17, सिकंदर भगत 25, प्रभात कुमार 21, रेखा देवी 22, धर्मनाथ यादव 27 वर्ष, आशीष कुमार25, सुनीता देवी 25वर्ष, रंजीत भगत 30 वर्ष, सरस्वती देवी 24 वर्ष, नंदलाल साह की पांच वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी, चंद्रिका भगत के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, लक्ष्मी देवी 50 वर्ष, इंदू देवी 35 वर्ष, उसके पुत्र पांच वर्षीय दीपक कुमार, मोहन दास के पुत्र शिवकुमार दास 35, मनोज कुमार के तीन वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार, बसंत कुमार 30, जवाहर दास के 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, रामप्रवेश साह की 12 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी, रामचंद्र दास के 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, रामवचन दास की 10 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी, मनोज कुमार के 16 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार, अनूप राय का 10 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, शोभा देवी 40, लालती देवी 45 वर्ष, ममता कुमारी 18 वर्ष, उर्मिला देवी 50 वर्ष आदि।
 इस बारे में मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि फूड प्वॉजनिंग से बीमार 33 लोग पारू पीएचसी में भर्ती हैं जिसमें सात बच्चे भी शामिल हैं। इलाज से सभी की स्थिति में सुधार है। सभी के इलाज व स्थिति का जायजा लेने वे स्वयं वहां जा रहे हैं। जरूरत पडऩे पर जिला मुख्यालय से भी चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी।  
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.