ETV Bharat / bharat

देश की जनता को असंवैधानिक कानून कतई मंजूर नहीं : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने उम्मीद जाहिर की है कि जो लोग धर्म के नाम पर देश को विभाजित होते नहीं देखना चाहते, उन्हें नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) मसले पर सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिलेगा. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जनता के दरबार ने अपना न्याय सुना दिया है कि यह असंवैधानिक कानून देश को कतई मंजूर नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
जयवीर शेरगिल
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:33 AM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई की और सीएए पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. लेकिन शीर्ष अदालत ने केंद्र से चार हफ्तों में जवाब मांगा है और उसके बाद मामले की सुनवाई की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद कांग्रेस ने उम्मीद जाहिर की है कि अदालत से इस मसले पर न्याय मिलेगा.

कांग्रेस प्रवक्ता जियवीर शेरगिल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि जो लोग धर्म के नाम पर देश को बंटता नहीं देखना चाहते हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट के बराबर का दरबार जनता का दरबार है. जनता के दरबार ने अपना न्याय सुना दिया है कि यह असंवैधानिक कानून देश को कतई मंजूर नहीं है.

ईटीवी भारत ने की कांग्रेस प्रवक्ता से बात.

यह पूछे जाने पर कि गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता कानून को किसी भी कीमत पर वापस नहीं लेने का एलान किया है, शेरगिल ने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि जो आज साहिबे मसनद हैं, वह कल नहीं होंगे. किराएदार हैं, मर्जी का मकान थोड़ी है. हम सभी का खून मिला इस मिट्टी में, हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़े ही है.

पढ़ें : भाजपा का विरोधियों पर वार, कहा- कांग्रेस बन गई है मुस्लिम लीग, जिन्ना बनना चाहते हैं ओवैसी

भाजपा ने बुधवार को दिन में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा थि कि वह मुस्लिम लीग बन गई है. इस संदर्भ में शेरगिल ने कहा कि खाली दिमाग शैतान का घर. बेरोजगारी का असर तो देखिए. भाजपा के प्रवक्ता बेरोजगार हो गए हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह कांग्रेस का नाम रख रहे हैं.

प्रेस कांफ्रेंस करते जयवीर शेरगिल.

शेरगिल ने उल्टे सवाल दागते हुए कहा कि क्या भाजपा का नाम नाथूराम गोडसे पार्टी नहीं रखना चाहिए? क्या बीजेपी का नाम भ्रष्ट जुमला पार्टी नहीं रखना चाहिए ?क्या भाजपा का नाम फेंकाऊ जनता पार्टी नहीं रखना चाहिए?

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई की और सीएए पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. लेकिन शीर्ष अदालत ने केंद्र से चार हफ्तों में जवाब मांगा है और उसके बाद मामले की सुनवाई की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद कांग्रेस ने उम्मीद जाहिर की है कि अदालत से इस मसले पर न्याय मिलेगा.

कांग्रेस प्रवक्ता जियवीर शेरगिल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि जो लोग धर्म के नाम पर देश को बंटता नहीं देखना चाहते हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट के बराबर का दरबार जनता का दरबार है. जनता के दरबार ने अपना न्याय सुना दिया है कि यह असंवैधानिक कानून देश को कतई मंजूर नहीं है.

ईटीवी भारत ने की कांग्रेस प्रवक्ता से बात.

यह पूछे जाने पर कि गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता कानून को किसी भी कीमत पर वापस नहीं लेने का एलान किया है, शेरगिल ने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि जो आज साहिबे मसनद हैं, वह कल नहीं होंगे. किराएदार हैं, मर्जी का मकान थोड़ी है. हम सभी का खून मिला इस मिट्टी में, हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़े ही है.

पढ़ें : भाजपा का विरोधियों पर वार, कहा- कांग्रेस बन गई है मुस्लिम लीग, जिन्ना बनना चाहते हैं ओवैसी

भाजपा ने बुधवार को दिन में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा थि कि वह मुस्लिम लीग बन गई है. इस संदर्भ में शेरगिल ने कहा कि खाली दिमाग शैतान का घर. बेरोजगारी का असर तो देखिए. भाजपा के प्रवक्ता बेरोजगार हो गए हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह कांग्रेस का नाम रख रहे हैं.

प्रेस कांफ्रेंस करते जयवीर शेरगिल.

शेरगिल ने उल्टे सवाल दागते हुए कहा कि क्या भाजपा का नाम नाथूराम गोडसे पार्टी नहीं रखना चाहिए? क्या बीजेपी का नाम भ्रष्ट जुमला पार्टी नहीं रखना चाहिए ?क्या भाजपा का नाम फेंकाऊ जनता पार्टी नहीं रखना चाहिए?

Intro:New Delhi: Reacting over the BJP's remark of 'Muslim League Congress', the grand old party, on Wednesday, attacked the ruling party for not fulfilling its promises to the country and to change its name from 'Bhartiya Janta Party' to 'Bharsht Jhumla Party'.


Body:Recently, BJP cited comments of Maharashtra Minister of Congress, Ashok Chavan, accusing the party for doing "Muslim appeasement" and "insulting Hindus" and said that the party should be called as "Muslim League Congress".

Congress spokesperson Jaiveer Shergill said, "An empty mind is a devil's workshop. these are the unfortunate impact of unemployment which are being seen even on BJP spokesperson that have now keep themselves busy by going new names to INC."

He further added, "Considering the economic situation of the country the Anti National mindset of the BJP the insensitive thick-skinned approach of the party to consider the present economic crisis of the country INC also has three names for BJP, Nathuram Godse Party, Bharsht Jumla Party and Behkao Janta Party."

During a press conference, BJP spokesperson Sambit Patra made these remarks for several opposition parties including NCP and AIMIM and also sought an apology from Congress President Sonia Gandhi and NCP Chief Sharad Pawar.


Conclusion:*On SC order over CAA*
As the Supreme Court refused to stay Citizenship Amendment Act without hearing the government, giving a time of 4 weeks to file a reply, Congress is "hopeful to get justice" over the "illegal and unconstitutional" law.

Shergill said, "Congress sincerely hopes that the nation aggrieved by the divisive, illegal and umconstitutional law called CAA, finally gets justice from the Honorable Supreme Court of India. Congress hopes that the Centre attempts to explain the logic and the rational to change criteria of citizenship from land-based to religion and will concerned about the protesting youngsters, students, women all across the country."
Last Updated : Feb 18, 2020, 1:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.