भुवनेश्वर : ओडिशा के मलकानगिरि जिले के बन्दाघाटी के लोग अब भी कोरोना वायरस से बेखबर हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है. हर देश की सरकार इस महामरी से लड़ने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. भारत सरकार और राज्य सरकारें भी कोरोना से जंग लड़ने के लिए लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
खैरपूत ब्लॉक में मुदुलूपाड़ा और अंधराहल क्षेत्र को बन्दाघाटी के नाम से जाना जाता है. यहां दो ग्राम पंचायतें 32 गांवों में विभाजित हैं और 5,000 से अधिक लोग यहां रहते हैं.
यहां रहने वाले लोग नहीं जानते कि कोरोना बीमारी क्या है. इन्हें नहीं पता है कि मास्क कैसे पहनना है. यह लोग नहीं जानते इस कोरोना काल में अपने हाथों को धोते रहना है, सामाजिक दूरी बनाए रखना है.
पढ़ें :- संक्रमण के 92,605 नए मामले, एक्टिव केस 10.10 लाख के पार
यहां रह रहे लोगों से जब पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर बात करने से इनकार कर दिया कि वे कोरोना बीमारी के बारे में कुछ भी जानते हैं. इनका कहना है कि किसी भी सरकारी अधिकारी या स्वास्थ्य कर्मी ने बन्दाघाटी में इस महामारी की सूचना नहीं दी.