मुंबई : महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस के कारण राज्य के सभी जिम बंद होने के बाद नागपुर में लोग गलियों में इकट्ठा होकर व्यायाम कर रहे हैं.
एक स्थानीय निवासी हरदीप भाटिया ने कहा , 'हम व्यायाम करके अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र से सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आएं है. वहां से अब तक कुल 175 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक वहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें- कोरोना का कहर : आधी रात को चेकिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हर्षवर्धन, लोगों से की बात
बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने जिम, मॉल आदि बंद करने निर्देश दिया है.
इसके अलावा रेलवे ने 23 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को सात दिनों के लिए बंद कर दिया है.