हजारीबागः गुरु नानक देव जी 550 वें जन्मोत्सव प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में उनके जन्म स्थान ननकाना साहब (पाकिस्तान) से अन्तर्राष्ट्रीय शोभायात्रा भारत पहुंची. पाकिस्तान से चली ये शोभायात्रा देश के कई राज्यों और शहरों से होकर हजारीबाग गुरुद्वारा साहब पहुंची. जिसके बाद इसके स्वागत और दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा.
बता दें कि शहर के कई अन्य गणमान्य लोग भी गुरुद्वारा पंहुचे और नानक देव के अमूल्य दुर्लभ धरोहर का स्वागत व दर्शन किया. मौके पर यहां सिख समाज द्वारा आयोजित नगर कीर्तन में भी शरीक हुए. गुरुनानक देव जी के 550 वें जन्मोत्सव पर पाकिस्तान के ननकाना साहब से चली अंतराष्ट्रीय शोभा यात्रा का शहर में जोरदार स्वागत किया गया. हजारीबाग के सिख समाज और गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा से जुड़े लोग उल्लास में डूब गए. आतिशबाजी के साथ यात्रा का स्वागत किया गया. इस मौके पर जयकारे भी लगाए गए.
यात्रा में गुरुनानक देव के जीवनकाल से जुड़े कई दुर्लभ और दर्शनीय सामान हैं. यात्रा में छह बसें हैं. इनमें गुरुनानक देव के शस्त्र को लेकर 41 फीट की बस विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. यात्रा में 15 छोटी गाड़ियां भी हैं. विभिन्न राज्यों से होते हुए इसका पहला पड़ाव प्रदेश के हजारीबाग पहुंचा.
ये भी पढ़ें- पारा शिक्षकों ने निकाला न्याय मार्च, 26 अगस्त से सत्ताधारी विधायक और सांसद को दिखाएंगे काला झंडा
शहर के लोगों ने गुरुनानक देव के दुर्लभ सामान का दर्शन किया. इस यात्रा में गुरुनानक देवजी की खड़ाऊं, तराजू , बटखरे गुरुनानक देव के शस्त्र भी दर्शन के लाए गए. यह यात्रा आपसी भाईचारा का भी प्रतीक बना. जहां पाकिस्तान से आए सिख समुदाय का हजारीबाग के सभी धर्म के लोगों ने स्वागत किया. सभी ने यह बताया कि भारत आपसी एकता का परिचायक है.