भु़वनेश्वर : चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे में ओडिशा के कटक जिले में संदिग्ध वायरस के चलते आठ लोगों को भर्ती कराया गया और परीक्षण के लिए नमूने भेजे गए. इनमें से पांच की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.
स्वास्थ्य और तकनीकी निदेशक डॉ सीबीके मोहंती ने कहा, कोरोना वायरस से संदिग्ध आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से पांच लोगों के नमूने नकारात्मक पाए गए.
उन्होंने कहा कि कंधमान के एक मेडिकल छात्र को संदिग्ध वायरस के चलते कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया, जहां उसके रिजल्ट नकारात्मक पाए गए.