विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के रहने वाले 35 लोगों को कोरोनो वायरस-प्रभावित चीनी शहर वुहान से भारत भेजा गया था. आज वह सभी दिल्ली में जांच के बाद उनके प्रदेश लौट आए हैं.
गौरतलब है कि वह एयर इंडिया की विशेष उड़ानों से नई दिल्ली पहुंचे थे. वह सभी इस साल की शुरुआत में भारत सरकार द्वारा किए गए निकासी अभियानों के चलते वुहान भेजे गए थे.
आपको बता दें कि दो अलग-अलग अभियानों में 640 भारतीय और मालदीव के सात नागरिकों को चीनी शहर से भारत लाया गया था.
पढे़ं : चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 पहुंची
नई दिल्ली लौटने के तुरंत बाद, सभी 647 लोगों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और दिल्ली में सेना द्वारा जांच के लिए भेजा गया.
बता दें कि 640 भारतीयों में से 35 लोग जांच के बाद मंगलवार को विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर पहुंचे.