आइजोल: मिजोरम के दुर्तलांग इलाके में इमारत ढहने से उसके मलबे में दबकर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है.
दुर्घटनाग्रस्त हुई इस इमारत का निर्माण ‘शहरी गरीबों के लिए मूल-भूत सुविधा’ के सरकारी कार्यक्रम के तहत हुआ था.
पुलिस ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं, इस संबंध में कोई सूचना नहीं है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इमारत का निर्माण 'नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी' ने करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से किया था.
राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा है.