ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा, सीएए से अनजान हैं प्रदर्शनकारी - सीएए

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, रामेश्वर तेली ने कहा कि सीएए के खिलफ विरोध करने वाले लोग यह नहीं जानते कि आखिर सीएए है क्या ? उन्होंने विपक्षी दलों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
रामेश्वर तेली
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 12:11 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:39 AM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में अनशनकारी आंदोलन की पृष्ठभूमि के खिलाफ, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, रामेश्वर तेली ने कहा कि ज्यादातर लोगों को सीएए के बारे में जानकारी नहीं है.

नई दिल्ली में एक विशेष साक्षात्कार में ईटीवी भारत से बात करते हुए तेली ने दावा किया कि बहुत से लोग नहीं जानते कि सीएए क्या है, इसलिए कुछ राजनीतिक दल उनकी अज्ञानता का फायदा उठा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली से बात चीत

तेली ने कहा कि असम में उनके घर पर भी सीएए विरोधी आंदोलनकारियों का हमला हुआ. उन्होंने कहा कि 10,000 से अधिक लोगों ने मेरे घर पर हमला किया लेकिन जब मैंने उनसे पूछा कि सीएए क्या है, तो वे नि: शब्द हो गए.

एनआरसी पर बात करते हुए तेली ने कहा कि पूरे देश में घुसपैठियों को निकालने के लिए एनआरसी बहुत जरूरी है.

जब NRC असम में लागू किया जा सकता है, तो इसे पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए.

पढ़ें- आप' ने घोषणा पत्र जारी कर कहा- भाजपा से हर मुद्दे पर बहस को तैयार

तेली ने यह बात दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान की. तेली दिल्ली में भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

तेली ने कहा, पिछले पांच साल से आम आदमी पार्टी (आप) के शासन में कोई विकास नहीं हुआ, इस बार निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी.

सहीन बाग आंदोलन का जिक्र करते हुए तेली ने कहा कि AAP अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है.

तेली ने 'आप' की वर्तमान सरकार को साहीन बाग में में अराजकता के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में अनशनकारी आंदोलन की पृष्ठभूमि के खिलाफ, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, रामेश्वर तेली ने कहा कि ज्यादातर लोगों को सीएए के बारे में जानकारी नहीं है.

नई दिल्ली में एक विशेष साक्षात्कार में ईटीवी भारत से बात करते हुए तेली ने दावा किया कि बहुत से लोग नहीं जानते कि सीएए क्या है, इसलिए कुछ राजनीतिक दल उनकी अज्ञानता का फायदा उठा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली से बात चीत

तेली ने कहा कि असम में उनके घर पर भी सीएए विरोधी आंदोलनकारियों का हमला हुआ. उन्होंने कहा कि 10,000 से अधिक लोगों ने मेरे घर पर हमला किया लेकिन जब मैंने उनसे पूछा कि सीएए क्या है, तो वे नि: शब्द हो गए.

एनआरसी पर बात करते हुए तेली ने कहा कि पूरे देश में घुसपैठियों को निकालने के लिए एनआरसी बहुत जरूरी है.

जब NRC असम में लागू किया जा सकता है, तो इसे पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए.

पढ़ें- आप' ने घोषणा पत्र जारी कर कहा- भाजपा से हर मुद्दे पर बहस को तैयार

तेली ने यह बात दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान की. तेली दिल्ली में भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

तेली ने कहा, पिछले पांच साल से आम आदमी पार्टी (आप) के शासन में कोई विकास नहीं हुआ, इस बार निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी.

सहीन बाग आंदोलन का जिक्र करते हुए तेली ने कहा कि AAP अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है.

तेली ने 'आप' की वर्तमान सरकार को साहीन बाग में में अराजकता के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Intro:New Delhi: Against the backdrop of an unabated agitation against Citizenship Amendment Act (CAA), Union Minister for Food Processing Industries, Rameswar Teli on Tuesday said that most of the people are unaware about CAA.


Body:"Many people don't know what is CAA. And a few political parties are taking advantage of their ignorance," claimed Teli while talking to ETV Bharat in an exclusive interview in New Delhi.

Teli said that his house in Assam also came under attack by anti-CAA agitators. "As many as 10,000 people attacked my house...When I asked them what is CAA they were clueless," said Teli.

Teli's house in Upper Assam's Duliajan town was attacked on December 11 during state wide stir against CAA. The police later arrested 18 persons for their suspected involvement in the incident.

Ever since, CAB (Citizenship Amendment Bill) was passed by the Parliament and subsequently became an Act following assent of President Ramnath Kovind, anti-CAA agitators were demanding repeal of the Act.

Under this Act, people from Hindu, Sikh, Jain, Christian, Parsi and Buddhist communities who have come to India till December 31, 2014 can claim Indian citizenship.

Referring to the National Register of Citizen (NRC) Teli said that a nation wide NRC is also very much necessary.

"When NRC can me done in Assm, it should be carried across India," said Teli. He said that NRC is necessary to identify illegal foreigners.

Interestingly, Minister of State for Home Nityanand Rai told in the Lok Sabha on Tuesday that till now, "There is no proposal to carry nation wide NRC."

Teli was talking to ETV Bharat on the sideline of an election campaign in the national capital. He is one of the star campaigner for BJP in Delhi Assembly election. Delhi is going for poll on February 8.


Conclusion:"This time definitely BJP will form the government. There was no development in the rule of Aam Admi Party (AAP) for last five years," said Teli.

Referring to Saheen Bagh agitation, Teli said that AAP is utilising this for their political benefit.

"It is due to the present government of AAP that there is chaos in Saheen Bagh," said Teli.

end.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.