ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय सील, महबूबा मुफ्ती ने साधा भाजपा पर निशाना - वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार

pdp-office-in-srinagar-sealed-and-workers-arrested
श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय सील
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 11:56 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 5:20 PM IST

16:35 October 29

खुली जेल में तब्दील हो चुका जम्मू-कश्मीर : महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती की प्रेस कांफ्रेंस

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की आलोचना की और कहा कि पीडीपी चुप नहीं बैठेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को एक जेल में बदल दिया गया है, और यहां राजनेताओं, पत्रकारों और नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) के सदस्यों की आवाज दबाई जा रही है.

गुरुवार को श्रीनगर में गुपकर रोड स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए नए भूमि कानूनों के खिलाफ पीडीपी समर्थकों ने बुधवार को जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया. महबूबा ने कहा कि इसके बाद गुरुवार को पीडीपी सदस्य कश्मीर में एक मार्च निकालना चाहते थे, मगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और पीडीपी कार्यालय को सील कर दिया गया.

उन्होंने कहा, मैंने उनसे पुलिस स्टेशन में मिलने की कोशिश की, लेकिन मुझे उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई.

उन्होंने कहा कि किसी को भी कश्मीर में बोलने की अनुमति नहीं है, चाहे वह पत्रकार हो, सिविल सोसायटी या राजनेता.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, पूरी तरह से अराजकता है. जम्मू-कश्मीर को जेल में बदल दिया गया है. वे हमारे संसाधनों को लूटना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि जब लद्दाख के लोगों ने विरोध किया, तो उन्हें एक विमान से दिल्ली ले जाया गया और पूछा कि उनकी क्या समस्याएं हैं, लेकिन आज लद्दाख के लोग भी पछता रहे हैं.

उन्होंने कहा, गरीब लोगों को रोटी नहीं दी जाती है, बल्कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने के लिए कहा जाता है.

महबूबा ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लिए लाए गए नए कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहेंगी.

हम ट्विटर के राजनेता नहीं हैं, हम अंदर नहीं रहेंगे, हम बाहर आएंगे. हर दिन दिल्ली द्वारा एक नया डिक्टेट (अलोकप्रिय आदेश) जारी किया जा रहा है. अगर वे इतने मजबूत हैं तो चीन का मुकाबला क्यों नहीं कर रहे हैं, जिसने हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया. क्या सारा सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ही है?

13:09 October 29

श्रीनगर : श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय को सील कर दिया गया है. साथ ही कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर दिया गया है. 

बता दें कि बीते दिनों पीडीपी प्रमुख महबूबी मुफ्ती ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विवादित बयान दिया था. 

मुफ्ती इससे पहले करीब 14 महीने तक हिरासत में थीं. हिरासत से मुक्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में मुख्य धारा के सात दलों ने अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए हाल में गठित अपने गठबंधन का नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को अध्यक्ष एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को उपाध्यक्ष चुनकर उसे औपचारिक स्वरूप प्रदान किया और कहा कि यह कोई 'राष्ट्र विरोधी' गठबंधन नहीं है. 

11:52 October 29

श्रीनगर में सील हुआ पीडीपी कार्यालय

पीडीपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों का समाप्त कर दिया गया था.

16:35 October 29

खुली जेल में तब्दील हो चुका जम्मू-कश्मीर : महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती की प्रेस कांफ्रेंस

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की आलोचना की और कहा कि पीडीपी चुप नहीं बैठेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को एक जेल में बदल दिया गया है, और यहां राजनेताओं, पत्रकारों और नागरिक समाज (सिविल सोसायटी) के सदस्यों की आवाज दबाई जा रही है.

गुरुवार को श्रीनगर में गुपकर रोड स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए नए भूमि कानूनों के खिलाफ पीडीपी समर्थकों ने बुधवार को जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया. महबूबा ने कहा कि इसके बाद गुरुवार को पीडीपी सदस्य कश्मीर में एक मार्च निकालना चाहते थे, मगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और पीडीपी कार्यालय को सील कर दिया गया.

उन्होंने कहा, मैंने उनसे पुलिस स्टेशन में मिलने की कोशिश की, लेकिन मुझे उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई.

उन्होंने कहा कि किसी को भी कश्मीर में बोलने की अनुमति नहीं है, चाहे वह पत्रकार हो, सिविल सोसायटी या राजनेता.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, पूरी तरह से अराजकता है. जम्मू-कश्मीर को जेल में बदल दिया गया है. वे हमारे संसाधनों को लूटना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि जब लद्दाख के लोगों ने विरोध किया, तो उन्हें एक विमान से दिल्ली ले जाया गया और पूछा कि उनकी क्या समस्याएं हैं, लेकिन आज लद्दाख के लोग भी पछता रहे हैं.

उन्होंने कहा, गरीब लोगों को रोटी नहीं दी जाती है, बल्कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने के लिए कहा जाता है.

महबूबा ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लिए लाए गए नए कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहेंगी.

हम ट्विटर के राजनेता नहीं हैं, हम अंदर नहीं रहेंगे, हम बाहर आएंगे. हर दिन दिल्ली द्वारा एक नया डिक्टेट (अलोकप्रिय आदेश) जारी किया जा रहा है. अगर वे इतने मजबूत हैं तो चीन का मुकाबला क्यों नहीं कर रहे हैं, जिसने हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया. क्या सारा सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ही है?

13:09 October 29

श्रीनगर : श्रीनगर में पीडीपी कार्यालय को सील कर दिया गया है. साथ ही कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर दिया गया है. 

बता दें कि बीते दिनों पीडीपी प्रमुख महबूबी मुफ्ती ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विवादित बयान दिया था. 

मुफ्ती इससे पहले करीब 14 महीने तक हिरासत में थीं. हिरासत से मुक्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में मुख्य धारा के सात दलों ने अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए हाल में गठित अपने गठबंधन का नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को अध्यक्ष एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को उपाध्यक्ष चुनकर उसे औपचारिक स्वरूप प्रदान किया और कहा कि यह कोई 'राष्ट्र विरोधी' गठबंधन नहीं है. 

11:52 October 29

श्रीनगर में सील हुआ पीडीपी कार्यालय

पीडीपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों का समाप्त कर दिया गया था.

Last Updated : Oct 29, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.