ETV Bharat / bharat

जम्मू से पीडीपी का शिष्टमंडल श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती से करेगा मुलाकात - नेशनल कांफ्रेंस

जम्मू कश्मीर से कर इस दो केंद्रशासित प्रदेश बनाया दिया गया. इस दौरान प्रदेश की शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश के कई नेताओं को नजरबंद कर दिया था उनमें महबूबा भी है. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 12:08 AM IST

श्रीनगर : जम्मू से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का एक शिष्टमंडल सोमवार को पार्टी प्रमुख महबूबा से मिलेगा. फिलहाल पीडपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती इस समय श्रीनगर में नजरबंद है.

गौरतलब है कि जम्मू से नेशनल कांफ्रेंस के 15 सदस्यीय शिष्टमंडल की श्रीनगर में नजरबंद पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से भेंट के बाद पीडीपी ने यह घोषणा की है.

पीडीपी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता फिरदौस टाक ने पीटीआई..भाषा को बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शिष्टमंडल का नेतृत्व महासचिव वेद महाजन करेंगे.

पांच अगस्त के बाद पीडीपी नेताओं की मुफ्ती के साथ यह पहली बैठक होगी. पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद से ही कई नेताओं को नजरबंद रखा गया है.

टाक ने कहा कि पीडीपी ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अनुरोध किया है कि वह जम्मू से पार्टी के एक शिष्टमंडल को मुफ्ती से मिलने की अनुमति दें. हमें बताया गया है कि अनुमति मिल गयी है.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के नेताओं को 18 महीने से ज्यादा हिरासत में नहीं रखा जाएगा:जितेंद्र सिंह

टाक ने कहा, कल पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए श्रीनगर कौन-कौन जाएगा इस पर चर्चा चल रही है. संभवत: 15 से 18 सदस्य इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे.

श्रीनगर : जम्मू से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का एक शिष्टमंडल सोमवार को पार्टी प्रमुख महबूबा से मिलेगा. फिलहाल पीडपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती इस समय श्रीनगर में नजरबंद है.

गौरतलब है कि जम्मू से नेशनल कांफ्रेंस के 15 सदस्यीय शिष्टमंडल की श्रीनगर में नजरबंद पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से भेंट के बाद पीडीपी ने यह घोषणा की है.

पीडीपी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता फिरदौस टाक ने पीटीआई..भाषा को बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शिष्टमंडल का नेतृत्व महासचिव वेद महाजन करेंगे.

पांच अगस्त के बाद पीडीपी नेताओं की मुफ्ती के साथ यह पहली बैठक होगी. पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद से ही कई नेताओं को नजरबंद रखा गया है.

टाक ने कहा कि पीडीपी ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अनुरोध किया है कि वह जम्मू से पार्टी के एक शिष्टमंडल को मुफ्ती से मिलने की अनुमति दें. हमें बताया गया है कि अनुमति मिल गयी है.

पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के नेताओं को 18 महीने से ज्यादा हिरासत में नहीं रखा जाएगा:जितेंद्र सिंह

टाक ने कहा, कल पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए श्रीनगर कौन-कौन जाएगा इस पर चर्चा चल रही है. संभवत: 15 से 18 सदस्य इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL21
JK-PDP
PDP delegation from Jammu to meet detained party president in Srinagar
         Jammu, Oct 6 (PTI) A PDP delegation from Jammu will meet party president Mehbooba Mufti, who is currently under detention in Srinagar, on Monday, a senior party leader said.
         The announcement comes on a day a 15-member delegation of National Conference from Jammu met their detained party president Farooq Abdullah and vice president Omar Abdullah in Srinagar.
         The Peoples Democratic Party delegation will be led by General Secretary Ved Mahajan, former PDP legislator and spokesperson Firdous Tak told PTI.
         This will be the first meeting of PDP leaders with Mehbooba Mufti who was detained on August 5 after the abrogation of provisions of Article 370 of the Constitution.
         Tak said the PDP had requested governor Satya Pal Malik to allow a party delegation from Jammu to meet Mehbooba and "we have been conveyed that the permission has been granted".
         "A meeting is going on to finalize the delegation which will leave for Srinagar to meet the party president tomorrow (Monday). Most probably, the strength of the delegation will be of 15 or 18 members," Tak said.
         Tak, who will be part of the delegation, said that after the restrictions were lifted on party leaders, a meeting was convened this morning and it was decided to approach the governor to seek permission to visit the detained leader.
         Mufti, the former chief minister, was detained on August 5, the day the Centre announced abrogation of special status to Jammu and Kashmir under Article 370.
         The NC delegation discussed developments in the state and upcoming local body polls during the separate meetings with the two leaders. The Jammu and Kashmir government had given permission to the delegation to meet the leaders. PTI TAS
TIR
TIR
10061810
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.