ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा - patanjali developed covid 19 medicine

पतंजलि आयुर्वेद ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना के मरीज को ठीक करने की दवा बना ली है. पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण ने तो यहां तक दावा किया है कि उनकी दवा से सैकड़ों मरीज ठीक हो चुके हैं. यह दावा यदि सही साबित हुआ तो जल्द ही भारत के साथ दुनिया को कोरोना की दवा मिलेगी.

covid-19 medicine claims by Patanjali
पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 1:17 AM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस से रोकने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ बालकृष्ण ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की दवा तैयार कर ली है. उनके मुताबिक कोरोना के सैकड़ों मरीज इस दवा से अबतक ठीक भी हो चुके हैं.

पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण का बयान

बालकृष्ण ने दावा किया है कि अभी तक उन्होंने हजारों कोरोना रोगियों और संदिग्ध मरीजों को यह दवा दी है. इसके परिणाम सकारात्मक आए हैं. इस दवा से इलाज के बाद सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसका डाटा पतंजलि योगपीठ के पास मौजूद है. जो लोग इस दवाई से ठीक हुए हैं, उनके भी नाम सामने होंगे और वह खुद आगे आकर इसके बारे में बताएंगे.

बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना वायरस इस वक्त भयानक स्थिति में है. इस वायरस से पूरा देश पीड़ित है. जब उन्हें कोरोना वायरस का पता चला तब से ही पतंजलि योगपीठ के वैज्ञानिक इसकी दवाई की खोज में जुट गए थे. पतंजलि योगपीठ शुरू से ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को सलाह दे रहा था कि एलोपैथिक के साथ आयुर्वेदिक दवा का भी इस्तेमाल किया जाए. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आयुर्वेदिक काढ़ा और जड़ी-बूटियों के लिए वातावरण तो तैयार हुआ था, लेकिन इस इस पर जिस तरह का शोध होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.

बालकृष्ण के दावों के मुताबिक इस दवाई का अबतक का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. इस दवाई को बनाने के लिए उनके अलग-अलग वैज्ञानिकों ने पूरी प्रामाणिकता के साथ कार्य किया है. इसके साथ ही अमेरिका, जर्मनी और सिंगापुर के वैज्ञानिकों का भी इसमें सहयोग लिया गया है.

बालकृष्ण ने कोरोना से बचने के लिए अभी लोगों को आयुर्वेद जड़ी-बूटी (अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी और घनवटी) का प्रयोग करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना वायरस का खात्मा हो सकेगा तो यह आयुर्वेद के लिए गौरव की बात है.

पढ़ें-कोविड-19 वैक्सीन बनाने में यूके फार्मा कंपनी करेगी ऑक्सफोर्ड की मदद

हरिद्वार: कोरोना वायरस से रोकने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ बालकृष्ण ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना की दवा तैयार कर ली है. उनके मुताबिक कोरोना के सैकड़ों मरीज इस दवा से अबतक ठीक भी हो चुके हैं.

पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण का बयान

बालकृष्ण ने दावा किया है कि अभी तक उन्होंने हजारों कोरोना रोगियों और संदिग्ध मरीजों को यह दवा दी है. इसके परिणाम सकारात्मक आए हैं. इस दवा से इलाज के बाद सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसका डाटा पतंजलि योगपीठ के पास मौजूद है. जो लोग इस दवाई से ठीक हुए हैं, उनके भी नाम सामने होंगे और वह खुद आगे आकर इसके बारे में बताएंगे.

बालकृष्ण ने कहा कि कोरोना वायरस इस वक्त भयानक स्थिति में है. इस वायरस से पूरा देश पीड़ित है. जब उन्हें कोरोना वायरस का पता चला तब से ही पतंजलि योगपीठ के वैज्ञानिक इसकी दवाई की खोज में जुट गए थे. पतंजलि योगपीठ शुरू से ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को सलाह दे रहा था कि एलोपैथिक के साथ आयुर्वेदिक दवा का भी इस्तेमाल किया जाए. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आयुर्वेदिक काढ़ा और जड़ी-बूटियों के लिए वातावरण तो तैयार हुआ था, लेकिन इस इस पर जिस तरह का शोध होना चाहिए था, वह नहीं हुआ.

बालकृष्ण के दावों के मुताबिक इस दवाई का अबतक का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. इस दवाई को बनाने के लिए उनके अलग-अलग वैज्ञानिकों ने पूरी प्रामाणिकता के साथ कार्य किया है. इसके साथ ही अमेरिका, जर्मनी और सिंगापुर के वैज्ञानिकों का भी इसमें सहयोग लिया गया है.

बालकृष्ण ने कोरोना से बचने के लिए अभी लोगों को आयुर्वेद जड़ी-बूटी (अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी और घनवटी) का प्रयोग करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से कोरोना वायरस का खात्मा हो सकेगा तो यह आयुर्वेद के लिए गौरव की बात है.

पढ़ें-कोविड-19 वैक्सीन बनाने में यूके फार्मा कंपनी करेगी ऑक्सफोर्ड की मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.