रांची : पलामू जिले के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर फंसे राजधानी एक्सप्रेस में सवार 647 यात्रियों को बसों से रांची भेजा गया है. कई यात्री ऐसे भी हैं जो निजी वाहन बुक कर रांची गए. सुबह के 11 बजे के बाद पलामू जिला प्रशासन ने पहल करते हुए सभी यात्रियों के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवाई.
लातेहार के चंदवा में टाना भगतों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. नई दिल्ली से रांची जाने वाली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सुबह 6.40 बजे पहुंची थी. राजधानी एक्सप्रेस के लंबे समय तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर खड़े रहने के बाद यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्री ट्रेन को डायवर्ट करने की मांग कर रहे थे.
दोपहर के 3.30 बजे तक 23 बसों से 647 यात्रियों को रांची भेजा गया. पलामू के डीसी शशि रंजन ने बताया कि सभी यात्रियों को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई गई है, सभी फंसे यात्रियों को रांची भेजा जा रहा है. वहीं एसपी अजय लिंडा ने बताया कि सभी बसों को पुलिस सुरक्षा में रांची भेजा गया.
डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के फंसने के बाद डीसी शशि रंजन, एसपी अजय लिंडा, एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह, डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता, एनडीसी शैलेश कुमार समेत कई बड़े अधिकारी पंहुचे थे, जबकि रेलवे की तरफ से टीआई अरविंद सिन्हा, स्टेशन मास्टर अनिल कुमार तिवारी और टीटी बीएम पांडेय ने मोर्चा को संभाला था.
इसे भी पढे़ं:- कॉमेडेक परीक्षा 2020 के परिणाम जारी, देखें रिजल्ट
जवानों ने दिखाई मानवता
एनडीसी शैलेश कुमार और एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के समझाने के बाद यात्री शांत हुए. बाद में सभी यात्री बसों से जाने को तैयार हुए. पुलिस जवानों ने मानवता दिखाते हुए यात्रियों के सामान को बसों तक पंहुचाया.