श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यहां पहली बार जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव हो रहे हैं. डीडीसी के पहले चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. अन्य चरणों के लिए चुनाव के लिए भाजपा के नेता प्रचार कर रहे हैं.
इसी क्रम भाजपा ने उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के चौकीबल में कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी शामिल हुए.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए हुसैन ने स्थानीय पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुपकार गठबंधन में शामिल पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ विश्वासघात किया है और कश्मीर के नाम पर अपनी दुकान चला रही हैं.
उन्होंने कहा कि लोग जिला विकास परिषद चुनाव में भाग ले रहे हैं, क्योंकि वे विकास चाहते हैं, जो कि भाजपा का एजेंडा है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पूर्व आतंकवादी लड़ रहा डीडीसी चुनाव, जानें क्या है ख्वाहिश
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव 28 नवंबर से शुरू हुआ है. पहले चरण में 52% मतदान दर्ज किया गया है. दूसरे चरण का मतदान एक दिसंबर को होगा.