धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला के इन्द्रू नाग से उड़ान भरने के बाद खनियारा रोड पर एक पैराग्लाइडर क्रैश होकर चीड़ के पेड़ों पर फंस गया. इसमें एक पायलट और एक अन्य व्यक्ति शामिल था, हालांकि दोनों ही सुरक्षित हैं. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और दोनों को सुरक्षित रूप से नीचे उतारा गया.
बता दें कि बुधवार को पैराग्लाइडिंग का आखिरी दिन है, जिसके चलते दोनों ने उड़ान भरी थी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित नीचे उतार लिया. वहीं, बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक सुरक्षित हैं.
वहीं, पायलट अजय कुमार ने बताया कि अचानक हवा का रुख बदल गया और पैराग्लाइडर पेड़ों में फंस गया. वह करीब दो घंटे तक पेड़ों में ही फंसे रहे, जिसके बाद दमकल विभाग की मदद से उन्हें नीचे उतरा गया. उन्होंने बताया कि हवा का स्तर एक दम से नीचे हो गया था, जिस वजह से पैराग्लाइडर नीचे आ गया. बता दें कि पायलट अजय कुमार धर्मशाला के ही स्थानीय निवासी है.
वहीं, पायलट के साथ बैठे युवक अजय ने बताया कि पेड़ों के बीच फसने के चलते उन्हें काफी डर लग रहा था. अजय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह सही सलामत वापस घर जाएंगे. अजय ने कहा कि पहले भी कई बार उड़ानें भरी, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि हवा कम होने से पैराग्लाइडर क्रैश हुआ हो. वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी शिव चरण ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय युवाओं की मदद से दोनों युवाओं को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतार लिया.