ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र ATC ने 12 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार - 12 illigal bangladeshi

महाराष्ट्र में पालघर आतंकरोधी सेल ने बोइसर से 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में नौ महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. पढ़ें पूरा विवरण..

illigal bangladeshi arrested
महाराष्ट्र ATC ने 12 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:20 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर आतंकरोधी सेल ने बोइसर से 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. ये बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी बैध दस्तावेज के अवैध रुप से भारत में रह रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में नौ महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं.

एटीएस (एंटी टेरेरिजम सेल) के सहायक पुलिस निरीक्षक मानसिंह पाटिल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि 12 बांग्लादेशी नागरिक बोईसर इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

उन्होंने कहा कि ये लोग अवैध तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुए थे और तीन- चार महिनों से यहां पर बसे हुए हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर आतंकरोधी सेल ने बोइसर से 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. ये बांग्लादेशी नागरिक बिना किसी बैध दस्तावेज के अवैध रुप से भारत में रह रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में नौ महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं.

एटीएस (एंटी टेरेरिजम सेल) के सहायक पुलिस निरीक्षक मानसिंह पाटिल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि 12 बांग्लादेशी नागरिक बोईसर इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

उन्होंने कहा कि ये लोग अवैध तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुए थे और तीन- चार महिनों से यहां पर बसे हुए हैं.

Intro:पालघर जिल्ह्यातील बोईसर येथे अवैध्यरित्या वास्तव्य करणा-या 9 पुरुष व  3 महिला अशा एकूण 12 बांगलादेशी नागरिकांना पालघर दहशतवाद विरोधी पथकाने केली अटकBody:पालघर जिल्ह्यातील बोईसर येथे अवैध्यरित्या वास्तव्य करणा-या 9 पुरुष व  3 महिला अशा एकूण 12 बांगलादेशी नागरिकांना पालघर दहशतवाद विरोधी पथकाने केली अटक


नमित पाटील, 
पालघर, दि.17/12/2019


       बोईसर भागात अवैध्यरित्या वास्तव करणा-या 12 बांगलादेशी नागरिकांना पालघर दहशतवाद विरोधी पथकाने अटक केली आहे. यामध्ये 9 पुरुष आणि 3 महिलांचा समावेश आहे. बोईसर येथील यशवंत शृष्टी भागात बांगलादेशी नागरीक अवैद्यरित्या वास्तव करत असल्याची माहिती पालघर दहशतवाद विरोधी पथकाला मिळाली होती. त्यानंतर  दहशतवादविरोधी पथकाने बोईसरच्या यशवंत सृष्टी परिसरात छापा टाकला आणि एकूण 12 बांगलादेशी नागरिकांना अटक केली आहे. इस्माईल अखिल शेख (वय 35), हिरोज अब्दुल्ला खान (वय 36), इराण रहिमखान (वय 50), राबिया नूर इस्लाम काझी (वय 35), रानुमोल्ला तूतामिया शोदत्त (वय 35), नूरजहाँ आक्षु शेख (वय 30), माबिया इमरान शिकदार (वय 40), सोनाली इक्ततार मुल्ला (वय 24), शेनाज गाउज शेख (वय 25), नाजिया टूटल शेख (वय 34), शुमी रसेल शेख (वय 32), शिरीना इस्टनफिल शेख (वय 25) अशी अटक केलेल्या या 12 बांगलादेशी नागरिकांची नावे आहे.   

        ही कारवाई दहशतवाद विरोधी कक्ष व अँटी ह्यूमन ट्राफिकींगच्या महिला अधिकारी व कर्मचाऱ्यांच्या सह केली आहे.अवैधरित्या वास्तव्य करणाऱ्या या बांगलादेशी नागरिकांविरोधात विरोधात भारतीय पासपोर्ट अधिनियम कलम 3 (अ), 6(अ), सह विदेशी नागरीक अधिनियम कलम 14 प्रमाणे गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे.


Byte:- marathi- Hindi both sent

मानसिंग पाटील- सहाय्यक पोलीस निरीक्षक, एटीएस- पालघर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.