ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान दूतावास में तैनात कर्मचारियों को स्पेशल सेल ने जासूसी करते हुए पकड़ा

स्पेशल सेल ने पाकिस्तान दूतावास में तैनात कुछ कर्मचारियों जासूसी करते हुए पकड़ा है. वह भारतीय सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए पिछले कुछ समय से सक्रिय थे. पकड़े गए जासूसों के पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है.

पकड़े गए जासूस
पकड़े गए जासूस
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने पाकिस्तान दूतावास में बैठे आईएसआई के जासूस को पकड़ लिया है. वह भारतीय सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए पिछले कुछ समय से सक्रिय थे. इसके लिए वह एक रेलवे कर्मचारी से संपर्क में थे ताकि वह आर्मी यूनिट के मूवमेंट की जानकारी उन्हें दे सके. इसके लिए उसने खुद को मीडिया कर्मचारी का भाई बताया था.

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को पाकिस्तान दूतावास में तैनात कुछ कर्मचारियों पर जासूसी का शक था. रविवार को उन्होंने गुप्त सूचना पर करोल बाग इलाके से पाकिस्तान दूतावास के तीन कर्मचारियों को पकड़ा था. इनमें से एक जासूस (आबिद) के पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ था. प्राथमिक पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को विदेश मंत्रालय के माध्यम से पाकिस्तान वापस भेजने को कहा गया था. इस मामले में स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रेलवे कर्मचारी से मांग रहा था सेना की जानकारी

इस मामले की छानबीन के दौरान यह पता चला है कि आबिद ने कई फर्जी पहचान पत्र बना रखे थे. वह ऐसे संगठनों के कर्मचारियों से जाकर अलग-अलग नाम से मिलता था. जहां से वह खुफिया जानकारी चाहता था. वह खुद को गौतम बताकर भारतीय रेलवे में एक व्यक्ति के संपर्क में आया था. उसने खुद को एक मीडिया कर्मचारी का भाई बता कर उससे जान पहचान बनाई. वह रेलवे कर्मचारी से भारतीय रेलवे के बारे में सेना से जुड़ी जानकारी मांग रहा था.

पढ़ें- पीओके में आतंकियों से भरे पड़े हैं शिविर व लांचिंग पैड : लेफ्टिनेंट जनरल राजू

स्टोरी के बहाने सेना की मूवमेंट पर नजर

उसने रेलवे कर्मचारी को बताया था कि उसका भाई मीडिया में है और वह रेलवे पर स्टोरी करना चाहता है. रेलवे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने पर वह इसकी कीमत चुकाने को भी तैयार है. उसका मुख्य मकसद रेलवे कर्मचारी को भरोसे में लेकर उससे आर्मी यूनिट के सफर को लेकर जानकारी हासिल करना था, ताकि उसे पता चल सके कि आर्मी यूनिट किन जगह पर जा रही है. फिलहाल स्पेशल सेल आगे की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने पाकिस्तान दूतावास में बैठे आईएसआई के जासूस को पकड़ लिया है. वह भारतीय सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए पिछले कुछ समय से सक्रिय थे. इसके लिए वह एक रेलवे कर्मचारी से संपर्क में थे ताकि वह आर्मी यूनिट के मूवमेंट की जानकारी उन्हें दे सके. इसके लिए उसने खुद को मीडिया कर्मचारी का भाई बताया था.

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को पाकिस्तान दूतावास में तैनात कुछ कर्मचारियों पर जासूसी का शक था. रविवार को उन्होंने गुप्त सूचना पर करोल बाग इलाके से पाकिस्तान दूतावास के तीन कर्मचारियों को पकड़ा था. इनमें से एक जासूस (आबिद) के पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ था. प्राथमिक पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को विदेश मंत्रालय के माध्यम से पाकिस्तान वापस भेजने को कहा गया था. इस मामले में स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रेलवे कर्मचारी से मांग रहा था सेना की जानकारी

इस मामले की छानबीन के दौरान यह पता चला है कि आबिद ने कई फर्जी पहचान पत्र बना रखे थे. वह ऐसे संगठनों के कर्मचारियों से जाकर अलग-अलग नाम से मिलता था. जहां से वह खुफिया जानकारी चाहता था. वह खुद को गौतम बताकर भारतीय रेलवे में एक व्यक्ति के संपर्क में आया था. उसने खुद को एक मीडिया कर्मचारी का भाई बता कर उससे जान पहचान बनाई. वह रेलवे कर्मचारी से भारतीय रेलवे के बारे में सेना से जुड़ी जानकारी मांग रहा था.

पढ़ें- पीओके में आतंकियों से भरे पड़े हैं शिविर व लांचिंग पैड : लेफ्टिनेंट जनरल राजू

स्टोरी के बहाने सेना की मूवमेंट पर नजर

उसने रेलवे कर्मचारी को बताया था कि उसका भाई मीडिया में है और वह रेलवे पर स्टोरी करना चाहता है. रेलवे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने पर वह इसकी कीमत चुकाने को भी तैयार है. उसका मुख्य मकसद रेलवे कर्मचारी को भरोसे में लेकर उससे आर्मी यूनिट के सफर को लेकर जानकारी हासिल करना था, ताकि उसे पता चल सके कि आर्मी यूनिट किन जगह पर जा रही है. फिलहाल स्पेशल सेल आगे की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.