ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने राजौरी में किया युद्ध विराम का उल्लंघन - jammu kashmir

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाक ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी और मोर्टार दागकर पोस्ट और गांवों को निशाना बनाया.

प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 5:58 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 8:21 PM IST

राजौरी : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. रविवार को पाक ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की और मोर्टार दागकर पोस्ट और गांवों को निशाना बनाया.

अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार से सुबह 6.30 बजे सुंदरबनी सेक्टर में गोलाबारी हुई, भारतीय सेना ने इसपर जवाबी कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि सीमा पार से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.

बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान सेना ने इस साल 2,100 बार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिससे 29 भारतीय मारे गये और अन्य घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें - तीसरी बार पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखे झलकियां

पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में इसी महीने पांच सैनिक सहित आठ लोग मारे जा चुके हैं. इनमें चार की जानें तो राजौरी और पुंछ जिलों में चली गयीं. यह इस साल सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की बड़ी घटना थी।

राजौरी : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. रविवार को पाक ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की और मोर्टार दागकर पोस्ट और गांवों को निशाना बनाया.

अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार से सुबह 6.30 बजे सुंदरबनी सेक्टर में गोलाबारी हुई, भारतीय सेना ने इसपर जवाबी कार्रवाई की.

उन्होंने कहा कि सीमा पार से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.

बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान सेना ने इस साल 2,100 बार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिससे 29 भारतीय मारे गये और अन्य घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें - तीसरी बार पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखे झलकियां

पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में इसी महीने पांच सैनिक सहित आठ लोग मारे जा चुके हैं. इनमें चार की जानें तो राजौरी और पुंछ जिलों में चली गयीं. यह इस साल सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की बड़ी घटना थी।

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.JAMMU DES9
JK-FIRING
Pakistan violates ceasefire along LoC in J-K's Rajouri
          Jammu, Oct 27 (PTI) Pakistani army violated ceasefire by targeting forward posts and villages with small arms firing and mortar shelling along the Line of Control (LoC) in Rajouri district of Jammu and Kashmir on Sunday, officials said.
          The shelling from across the border took place in Sunderbani sector around 6.30 a.m., prompting a retaliation by the Indian Army, they said.
         The officials said there was no report of any casualty or injury in the cross-border firing, which lasted for a brief period.
          According to official figures, Pakistan army violated ceasefire along the LoC over 2,100 times this year, leaving 29 Indians dead and scores of others injured.
          Of them, eight people, including five soldiers, were killed this month alone.
          Four of them lost their lives in the twin districts of Rajouri and Poonch which witnessed the major brunt of the cross-border firing this year. PTI TAS
AQS
10271713
NNNN
Last Updated : Oct 27, 2019, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.