राजौरी : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. रविवार को पाक ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की और मोर्टार दागकर पोस्ट और गांवों को निशाना बनाया.
अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार से सुबह 6.30 बजे सुंदरबनी सेक्टर में गोलाबारी हुई, भारतीय सेना ने इसपर जवाबी कार्रवाई की.
उन्होंने कहा कि सीमा पार से हुई गोलीबारी में किसी के हताहत या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.
बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान सेना ने इस साल 2,100 बार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिससे 29 भारतीय मारे गये और अन्य घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें - तीसरी बार पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखे झलकियां
पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में इसी महीने पांच सैनिक सहित आठ लोग मारे जा चुके हैं. इनमें चार की जानें तो राजौरी और पुंछ जिलों में चली गयीं. यह इस साल सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की बड़ी घटना थी।