श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले मे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की है. भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए रविवार शाम 6.30 बजे गोलीबारी की.
राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार दागे गए और भारी गोलीबारी की गई. भारतीय जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की."
बता दें कि पाकिस्तान अब तक कई बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. पुलवामा अटैक के बाद तो पाकिस्तान की तरफ से कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा चुका है. हालांकि सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.