इस्लामाबाद : पाकिस्तान कोरोना वायरस महामारी के चलते विभिन्न देशों में फंसे अपने करीब 43000 नागरिकों को वापस लाने की समग्र चरणबद्ध स्वदेश वापसी योजना पर काम कर रहा है.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने शुक्रवार को बताया कि इस योजना के दूसरे चरण में 14 से 18 अप्रैल के दौरान करीब नौ विशेष विमानों से लगभग 2000 पाकिस्तानियों को वापस लाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों से करीब 43000 पाकिस्तानियों को वापस लाने की जरूरत है जिसके लिए समग्र एवं चरणबद्ध स्वदेश वापसी योजना चल रही है.
फारूकी ने कहा, 'अबतक 2287 फंसे हुए पाकिस्तानियों को दोहा, दुबई, बैंकाक, इस्तांबुल, लंदन, बाकु, ताशकंद, क्वालालंपुर और सिंगापुर से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के 12 विशेष विमानों से लाया गया है.'
प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्रालय और विदेशों में उसके मिशन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रवासियों को राहत एवं सहायता प्रदान करने के लिए ठोस संपर्क पहल की है.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) पाकिस्तान को कोरोना वायरस से संघर्ष में मदद पहुंचाने के लिए पोलीमेरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) मशीन, बायोहैजार्ड सेफ्टी कैबिनेट, परीक्षण किट आदि प्रदान किए गए हैं. ये सभी कोविड-19 के परीक्षण और संबंधित कार्यों में उपयोग आने वाले उपकरण हैं.
उन्होंने कहा, 'इन उपकरणों से पाकिस्तान की कोविड-19 का परीक्षण करने की क्षमता बढ़ जाएगी जो इस रोग को फैलने से रोकने में अहम हैं. वियना में पाकिस्तान दूतावास इन उपकरणों की खेप जल्द इस्लामाबाद पहुंचाने के लिए आईएईए के साथ तालमेल बनाकर चल रहा है.'
पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले शुक्रवार को 497 नये मरीजों का पता लगने के साथ ही बढ़कर 7125 हो गए. देश में इस बीमारी से अबतक 135 लोगों की जान चली गयी है.